CG NEWS :संस्कार भारती रायगढ़ इकाई का परिवारिक मिलन, बच्चों के साथ सभी ने पेश किए मनमोहक कार्यक्रम

Chief Editor
3 Min Read

रायगढ़ । संस्कार भारती इकाई रायगढ़ द्वारा वनभोज सह परिवारिक मिलन का बेहतरीन कार्यक्रम रायगढ़ के वनांचल स्थित इंदिरा विहार में संपन्न हुआ।दीपावली मिलन के संदर्भ में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें जिले भर के संस्कार भारती के सदस्य सपरिवार शामिल हुए,जहां कार्यक्रम के दौरान बहुत सारे सांस्कृतिक ,बौद्धिक ,खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्गों की बढ़ चढ़ कर सहभागिता रही ।जहां बच्चों के साथ साथ महिला व पुरूषों के भी मनोरंजक कार्यक्रम कराए गए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सर्वप्रथम वहां पधारे सभी सम्मानीय जनों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया।तत्पश्चात सभी ने सुबह के नाश्ते का आनंद लिया। उसके बाद दिन भर एक के बाद एक लगातार कार्यक्रम होते रहे और अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
ईनाम वितरण के प्रमुख सूत्रधार इंद्रा मेहर एवं रमेश मेहर के उपस्थिति में बकेट-बाल,बाल पासिंग,बाल थ्रो,बालीबाल तथा बलून फोड़ प्रतियोगिता का ईनाम वितरण किया गया । जिसमें बैंगन टीम विजयी रही , मेथी टीम रनर अप रही एवं प्रतिभागी अन्य टीमों के नाम गोभी टीम,आलू टीम,करेला टीम थे  ।जिन्हें इन नामों से सब्जीमय वातावरण दिया गया ।
प्रमुख सहयोगियों में मनमोहन सिंह ठाकुर,आनंद सिंघनपुरी,अमित दुबे,तेजराम नायक ,श्याम नारायण श्रीवास्तव ,मनोज श्रीवास्तव,बेनी प्रसाद उरांव,भानु प्रताप मिश्र,साखीगोपाल पंडा ,कृष्णा पटेल,सुषमा पटेल,पूर्णिमा चौधरी, सुधा देवांगन ,लिशा पटेल, अर्चना षड़ंगी,साधना मिश्रा, प्रियंका गुप्ता, इंदु साहू ,केशिका साहू, गायत्री साहू,अंजलि नायक ,नेमलता पटेल ,संगीता दुबे,रीता प्रधान,नेहा पटेल, नेहा ओझा,धरा देवांगन,आरती मेहर,सुशीला साहू ,रुकमणी सिंह राजपूत,मणि प्रभा त्रिपाठी,गीता उपाध्याय,हरे राम तिवारी,केएल गुप्ता,लोकेश गुप्ता, अशोक डनसेना जनसेना ,प्रशांत शर्मा ,प्रियंका महंत ,संस्कार अग्रवाल , अनुराधा,पुष्पा पटनायक ,अरविंद सोनी सार्थक ,प्रदीप कुमार,राघवेंद्र सिंह रुहेल,रजनी वैष्णव ,सुशील मेहर ,विजेंद्र पटनायक ,कमलेश यादव ,जयंत यादव ,सुकेशी प्रधान ,जगबंधु यादव के अलावा प्रमुख सहयोगी दीपक महापात्र,आकाश‌‌ सिदार,दिव्यांशु मिश्रा,गुलशन खम्हारी थे।

बच्चों के उत्साह का नेतृत्व एंजल पटनायक,आलिया पटनायक,नैना राठिया,निहित नायक,लव गुप्ता,आकांक्षा चौधरी,रानेश उरांव आदि ने किया । इस आयोजन को रायगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकारों ने सराहा और भूरी भूरी प्रशंसा की और इस सफलतम आयोजन के लिए आयोजन मंडल को मनोज श्रीवास्तव जी ने आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की।शाम पांच बजे सभी ने सुनहरी यादों के साथ पुनः अगले वर्ष मिलने की मन:आशा के साथ बिदाई ली ।

close