सहायक शिक्षकों के आंदोलन में शामिल होंगे किसान नेता राकेश टिकैत, सोमवार को आएंगे मंच पर

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने किसान आंदोलन नेता राकेश टिकैत का फेडरेशन के धरना मंच पर सोमवार को स्वागत करने का निर्णय लिया है । जानकारी देते हुए फेडरेशन की पदाधिकारी सांत्वना ठाकुर ने बताया कि किसान नेता राकेश टिकैत को फेडरेशन के धरना मंच पर आने का न्योता दिया गया जो उन्होंने स्वीकार कर लिया है । वे सोमवार को करीब तीन बजे धरना मंच पर आने वाले हैं । जहां हम उनका सम्मान करेंगे और उनसे हमारी मांगों के लिए समर्थन भी मांगेंगे। जिसके लिए वे मान गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी देते चले कि किसान नेता राकेश टिकैत राजधानी रायपुर में आ चुके हैं । जहां आज शाम को टाटीबंध स्थित गुरुद्वारा में कई बड़े किसान नेताओं के द्वारा उनका सम्मान किया जाना है।

सीजीवाल से चर्चा करते हुए शिक्षक नेता सांत्वना ठाकुर ने बताया कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति और आंदोलन के बारे में हमने उन्हें बताया और यह समझाने का प्रयास किया कि विसंगति कितनी है । जिस पर वे मान गए । सोमवार को धरना स्थल पर नेता राकेश टिकैत के अलावा किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिव कुमार कक्का जी को भी धरना मंच पर लाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
किसान नेता राकेश टिकैत के धरना मंच पर आने की पुष्टि करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्र ने बताया कि उनके धरना मंच पर आने से प्रदेश के एक लाख़ नौ हज़ार सहायक शिक्षकों को बल मिलेगा और हमारे आंदोलन में एक उत्साह आएगा। जिसका परिणाम आने वाले समय में दिखाई देगा

close