अंततः पकड़ा ही गया आरोपी….करीब एक लाख का सामान भी बरामद…पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ गिरफ्तार

Editor
2 Min Read
बिलासपुर–सूने मकान से सोने चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ करने वाले आरोपी को पुलिस नरे धर दबोचा है। तोरवा  पुलिस आरपीएफ और टीओपीबी टॉस्क टीम की सयुंक्त कार्यवाही में आरोपी के कबजे से करीब एक लाख का सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया है।आरोपी शिवा चौधरी पटना पाण्डव पारा छोटू हॉटल के पास कोरिया का रहने वाला है।
तोरवा पुलिस के अनुसार हेमूनगर निवासी निशा सिंह ने 29 जून को सूनरे घर से चोरी होने की शिकायत की। निशा सिंह ने बताया कि अज्ञात चोर ने सोने चांदी के जेवर और नगदी रकम पर हाथ साफ किया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया।
थाना प्रभारी तोरवा सुनील कुमार तिर्की ने बताया कि थाना पुलिस के साथ आरपीएफ और टीओपीबी के सहयोग से अज्ञात आरोपी के खिलाफ धरपकड़ का अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौारन रल्वे  स्टेशन स्थित  मोटरसायकल स्टेंड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। पुलिस को देखकर संदेही भागने का प्रयास किया। हिरासत में लेने के बाद पूछताछ के दौरान संदेही ने अपना ना्म शिवा चौधरी बताया। जानकारी दिया कि वह पटना पाण्डव पारा छोटू हॉटल के पास जिला कोरिया का रहने वाला है। चोरी का अपराध कबूल किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई सोने चांदी के जेवर नगदी बरामद किया गया। गिरफतार के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है ।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील कुमार तिर्की, आरपीएफ निरीक्षक श्री भास्कर सोनी, प्रभारी टीओपीबी उनि. कुलदीप सिंह, सउनि विदेशीराम साहू (थाना तोरवा), प्र. आर. सत्यम सरकार, (टीओपीबी), आर. अनूप किण्डो, सुनील सिंह, कमलेश्वर शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
close