पति…सास…श्वसुर के खिलाफ एफआईआर…पीड़िता का आरोप…ससुराल वालों ने बुलेट के लिए किया प्रताड़ित…

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— व्याहता महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत सास और श्वसूर के खिलाफ दहेज और प्रताड़ना मामले में अपराध दर्ज किया है। जबकि मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज करने के कुछ महीने पहले दोनो के बीच में सुलह भी कराया। बावजूद इसके व्याहता पर हिंसा बदस्तूर जारी रहा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद प्रकरण को विवेचना में लिया है।

किरन कुम्भकार की शादी एक साल पहले बलौदा निवासी संदीप  कुम्भकार से हुई। पुलिस के अनुसार शादी के कुछ दिनों बाद पति समेत सास और श्वसुर ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू किया। सभी ने दबाव बनाकर बुलेट गाड़ी के लिए लगातार प्रताड़ित किया। महिला ने बताया कि ससुराल वाले उसके साथ गाली गलौच और शारिरिक के साथ मानसिक रुप से प्रताडित किया है।

महिला की तरफ से शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस ने दोनो को बैठाकर काउंसिलिंग किया। दोनों ने इस दौरान मिलकर रहने की बात कही। महिला के अनुसार बावजूद इसके पति और घरवालों के व्यवहार में किसी प्रकार का परिवर्तन देखने को नहीं मिला।

अन्ततः किरन कुम्भकार की शिकायत पर पति संदीप कुंभकार,सास लक्ष्मिन कुम्भकार और श्वसुर संतोष कुम्भकार के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण को पुलिस ने विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार पति संदीप मेडिकल दुकान का संचालक है।

close