हुबली में लहराया बिलासपुर जोन का परचम…देश के 17 जोन के कलाकारों ने किया शिरकत….मंडल की ने पुष्पा शर्मा ने जीता खिताब

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—दक्षिण पश्चिम रेलवे, हुबली में अंतर जोनल सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 17 जोनल रेलवे के कलाकारो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के प्रतिभागियो ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान देश के कोने कोने पहुंचे प्रतियोगियों ने गायन वादन और नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर ना केवल लोगों का दिल जीता । देश की बहुरंगी मनोहारी तस्वीर भी भेंट किया है।

  देश की विभिन्न नृत्य विधाओं के विभिन्न शैलियों को जीवन्त बनाए रखने के साथ संगीत की तीनों विधाओं का अद्भूत नजारा हुबली में आयोजित अनंत रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता में देखे को मिला है। -गायन, वादन और  नृत्य की विभिन्न शैलियों को पेश कर कलाकारों ने सभी का दिल जीता है। रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सांस्कृतिक कला को जीवन्त स्वरूप देने हर साल रेलवे प्रशासन की तरफ से प्रतिभावान कलाकारों को मंच दिया है। प्रतियोगिता में रेलवे कर्मचारी,परिवार के सदस्यों समेत सांस्कृतिक विधाओं के जानकार हिस्सेदारी करते हैं।

             हुबली में अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता संगीत-2023 का आयोजन दक्षिण पश्चिम रेलवे, हुबली में 18 और 19 दिसम्बर को किया गया। प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चार कलाकारों ने शिरकत किया। प्रतिष्ठित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सुगम संगीत,एकल में द्वितीय स्थान दक्षिण पूर्व मध्य  रेलवे का नाम रहा। माधवी सिंह, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, मुख्य प्रधान कार्मिक अधिकारी, बिलासपुर टीम मैनेजर  के मार्गदर्षन में चार प्रतियोगियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सुंगम संगीत एकल में पुष्पा शर्मा, शास्त्रीय गायन एकल में पंकज बी जाधव,एकल शास्त्रीय वादन में देवेन्द्र श्रीवास, और सुगम वादन में अनुराग भट्टाचार्य ने शानदार प्रस्तुति दिया।

कार्यक्रम में पुष्पा शर्मा, कार्यालय अधीक्षक, मुख्य प्रधान कार्मिक अधिकारी ने द्वितीय स्थान हासिल कर दक्षिण पूर्व मध्यम रेलवे का मान  सम्मान बढाया है।

close