नारायणपुर-उड़न दस्ता दल ने लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर लगाया 17 हजार 200 का जुर्माना

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर।कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए जिले में सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया गया है। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें एवं व्यवसायिक संस्थान बंद हैं। सभी प्रकार की सभा, जुलूस, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक आयोजन इत्यादि को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।नारायणपुर एसडीएम दिनेश कुमार नाग एवं उड़न दस्ता टीम ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में की छापामारी कार्यवाही की।प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ब्रहबेडा, मड़काबेडा, धौड़ाई एवं झारा के दुकानों में शासन के गाईडलाइन का पालन नही करने पर की चालानी कार्यवाही की गई है।जिसमे कुल 17200 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसडीएम दिनेश कुमार नाग ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही नियमित जारी रहेगी।वैवाहिक कार्यक्रमों में कार्यवाही से अब कार्यक्रमो में गाईडलाइन का पालन किया जा रहा है।बता दे कि नारायणपुर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान जिलेवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात को ध्यान रखते हुए किराना दुकान, मछली, चिकन, मटन एवं अंडा विक्रेता, फल विक्रेता और सब्जी विक्रेताओं को होम डिलिवरी की सुविधा प्रदान की है। जिले में होम डिलिवरी हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07781-252214 है।गौरतलब है कि बीते दिनों निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 4 चिकन विक्रेताओं पर 20 हजार रूपये, एक किराना दुकान संचालक से 1 हजार रूपये, और बिरयानी संेटर पर 500 रूपये का जुर्माना लगाया गया था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close