कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर पूर्व विधायक ने जताई चिंता..कलेक्टर को शैलेष ने लिखा पत्र..कहा वार्ड स्तर पर चलाएं जांच अभियान

Editor

बिलासपुर— पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कोरोना को लेकर चिंता जाहिर किया है। पूर्व विधायक ने अपने पत्र में कोरोना को लेकर सतर्कता अभियान चलाए जाने की बात कही है। साथ ही वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर कोरोना जांच की बात कही है। शैलेष पाण्डेय ने कहा है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पूर्व नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने कलेक्टर के नाम जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कोरोना जांच शिविर लगाने की मांग की है। अपने पत्र में शैलेष पाण्डेय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह चिंता की बात है। इसलिए बिलासपुर नगर क्षेत्र में कोरोना के प्रति सतर्कता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाए जाने की जरूरत है। यह सच है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीज अभी बिलासपुर में सामने नहीं आए है। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि जिले में कोरोना मरीज ना हो। इसलिए प्रशासन कोरोना को गंभीरता से लेते हुए  वार्ड स्तर पर जांच अभियान भी चलाए।

शैलेष ने बताया कि इस समय प्रदेश में 120 से अधिक कोरोना संक्रमितों का नाम सामने आया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिलासपुर में जांच शिविर का आयोजन किया जाना बहुत जरूरी है। ऐसा कर हम किसी भी स्थिति समेत कोरोना रोकेने में सफल भी होंगै।

close