अलग अलग कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार…पुलिस ने दो महिलाओं को भी भेजा जेल…सोना चांदी और अवैध शराब भी बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—तोरवा और सरकन्डा पुलिस ने अलग अलग मामलों कार्रवाई कर कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोने चांदी के चोरी में एक आरोपी को जेल भेजा है। अवैध शऱाब के खिलाफ कार्रवाई में तीन आरोपियों को धर दबोचा है। इस दौरान दो महिलाओं को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी चारो आरोपियों को न्यायालय के हवाले किया है।

सोना चांदी के साथ आरोपी गिरफ्तार

तोरवा पुलिस ने पिछले सप्ताह देवरी खुर्द मैं चोरी गए सोने चांदी के आभूषण समेत नगदी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी तोरवा बस्ती का रहने वाला है। आरोपी का नाम नानू उर्फ ओमप्रकाश सूर्यवंशी है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कच्ची महुआ शराब बरामद

तोरवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरखदान पानी टंकी के पास अवैध शराब बेचते आरोपी को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी का नाम संतोष कुमार कोल है। आरोपी चेक डैम के पास बरखदान का रहने वाला है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपी से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। आबाकारी एक्ट 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजागया है।

सरकन्डा पुलिस की कार्रवाई

सरकन्डा थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम ने अभियान चलाकर टीम ने मुखबीर की सूचना पर अवैध शराब के दो महिलाओं का नाम उषा साहू और शशि बाई खटिक है। दोनो चांटीडीह सरकंडा की रहने वाली हैं। महिलाओं को रेड कार्रवाई कर शनिचरी सब्जी मंडी के पास से पकड़ा गया । दोनों के कब्जे से अलग अलग 54 और 34 पाव समेत कुल 88 पाव से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया है। दोनो महिलाओ को न्यायालय में पेश किया गया है।

close