Fruit Custard Receipe-त्योहारों में मेहमानो के लिए बनाये हेल्दी और टेस्टी फ्रूट कस्टर्ड ,जाने रेसिपी

Shri Mi
2 Min Read

Fruit Custard Receipe/त्योहारों का समय है।ऐसे में घरो में नमकीन के साथ साथ मीठे पकवान भी बनते है। त्योहारों में मीठे को लेकर कई विकल्प रहते है लेकिन आज हम आपके लिए फ्रूट कस्टर्ड (Fruit Custard Receipe)की रेसिपी लेकर आये है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

सामग्री/Fruit Custard Receipe
अंगूर- 200 ग्राम
अनार- 1
सेब- 1
केले- 2
क्रीम- 1 कप (200 ग्राम)
चीनी- 3/4 कप (150 ग्राम)
वनीला कस्टर्ड- 1/4 कप से थोड़ा सा ज्यादा
दूध- 1 लीटर (फुल क्रीम) पका हुआ

विधि/Fruit Custard Receipe
1. फ्रूट कस्टर्ड बनाने के लिए पहले एक बर्तन में दूध डालकर उबालने के लिए रख दें।
2. दूसरी ओर एक कटोरी में ठंडे दूध में कस्टर्ड पाउडर डालकर घोल लें।
3. इसके बाद गैस पर उबल रहे दूध में चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
4. फिर कटोरी में घुले हुए कस्टर्ड पाउडर को इसमें डालते जाएं।

5. जब ये अच्छी तरह से घुल जाए तो गैस बंद कर दें।
6.अब दूध को ढककर ठंडा होने के लिए रख दें।
7. इतने में कस्टर्ड के लिए फलों को काटकर रख लें और इसमें क्रीम डालकर मिक्स कर दें।
8.अब सभी कटे हुए फलों को डालकर अच्छी तरह से चला दें। आपका फ्रूट कस्टर्ड तैयार है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close