Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

Shri Mi
3 Min Read

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भी सर्राफा बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ और दोनों धातुओं की कीमतों में इजाफा हो गया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Gold-Silver Price Today/जहां सोने के दाम 250 रुपये तक बढ़े तो वहीं चांदी 200 रुपये तक महंगी हो गई. इसके बाद सर्राफा बाजार में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत बढ़कर 55,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,720 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं चांदी का भाव बढ़कर 72,030 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. वहीं मल्की कमोडिटी एक्टचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.47 प्रतिशत यानी 282 रुपये महंगा होकर 60,600 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.38 फीसदी यानी 269 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 71,885 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.

शहर 22 कैरेट/10 ग्राम 24 कैरेट/10 ग्राम चांदी

  • लखनऊ 55,568 60,620 71,830
  • चंडीगढ़ 55,559 60,610 71,820
  • पटना 55,523 60,570 71,780
  • गुरुग्राम 55,532 60,580 71,740
  • भोपाल 55,605 60,660 71,840
  • भुवनेश्वर 55,559 60,610 71,780
  • जयपुर 55,541 60,590 71,750
  • इंफाल 55,779 60,850 72,070
  • बरेली 55,559 60,610 71,780देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम

    राजधानी दिल्ली में फिलहाल सोना (22 कैरेट) का भाव 55,468 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला सोना 60,510 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि दिल्ली में चांदी की कीमत 71,790 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 55,568 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 71,910 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 55,477 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है.

    जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 60,520 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 71,760 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. जबकि चेन्नई में 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 55,715 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोने का भाव 60,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 72,070 रुपये प्रति किग्रा चल रही हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close