मां बाप ने छोड़ा साथ…ब्वायफ्रेंड ने किया गर्भवती…और शादी से किया इंकार…पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया जेल..दहेज लोभी को भी पकड़ा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- पुलिस ने आईपीसी की धारा- 376, (2)(n) के आरोपी राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। आरोपी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गुजराती भवन के पास रामरानी बाड़ा का रहने वाला है।

19 अक्टूबर 3 को सिटी कोतवाली पहुंचकर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गुजराती भवन के पास टिकरापारा बिलासपुर में रहती है। उसके माता पिता का निधन हो चुका है। दो साल पहले मोहल्ले में रहने वाला राहुल गुप्ता से जान पहचान हुई। शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर् किया। पिछले आठ महीने से गर्भवती है। आरोपी अब शादी करने और साथ रखने से इंकार कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की 376, (2)(n) का अपराध दर्ज किया।

पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी राहुल गुप्ता पिता विजय गुप्ता को घेराबन्दी कर धर दबोचा है। विधिवत गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।

पति को पत्नी ने पहुंचाया जेल

चकरभाठा पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में आरोपी पति हेमन्त धनकर को गिरफ्तार किया है। मामले में पत्नी पूजा धनकर ने शिकायत की थी। आईपीसी की धारा 498(ए) के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी एक माइनिंग कंपनी में दलाली का काम करता है।

चकरभाठा पुलिस के अनुसार पुष्पा धनकर की शादी 12 साल पहले दुर्ग निवासी हेमंत  धनकर  से हुई। शादी के बाद कुछ समय बाद पति और सास के अलावा ससुराल वालों ने छोटी छोटी बातों को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पूजा ने थाना पहुंचकर बताया कि पति और सास की गाली और मारपीट से वह अपना मानसिक संतुलन खो रही है।

पूजा की शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस ने पति और सास को बुलाकर समझाया बुझाया। लेकिन पति और ससुराल वालों की तरफ से कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। पूजा की तरफ से दुबारा शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है।

close