कर्मचारियों के लिए रंगभरी खुशखबरी: पिता बनने पर मिलेगी “पैटरनिटी” लीव…पढ़िए क्या है पूरी Policy

Shri Mi
3 Min Read

मंगलवार को होलियाना बजट की खास घोषणा जो आज सुनाई दी है जिस पर अमल आने वाले समय मे हो सकता है । यह इस बजट में छूट गया क्योकि नीति नियम बनाने वालो ने देर कर दी थी। प्रदेश में अब (maternity leave) मैटरनिटी लीव की सुविधा सिर्फ महिलाओं को मिलती है। लेकिन अब उसी की तर्ज पर शिक्षक नेता अश्विन कुर्रे की मांग पर सरकार नए नियम बनाने की सोच रही है।योजना के अंतर्गत राज्य के कर्मचारियों को पिता बनने पर पैटरनिटी लीव (Paternity Leave)की पॅालिसी के अलावा दो साल तक बच्चे लालन पालन अवकाश देने की मंजूरी दी सकती है। योजना की फाइल अभी होली में दबी हई है। हुड़दंगी का माहौल बना हुआ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिजाजी हुड़दंगी सूत्रों का कहना है कि पैटरनिटी लीव में पिता को पूरे 6 हफ्ते की छुट्टी मिलेगी। जो कर्मचारी अधिकारी पिता बन चुके है उनके बच्चों के 18 साल की आयु तक वे कभी भी 24 हफ्ते की छुट्टियां ले सकते है। इस अवधी में भी वेतन भत्ते में कोई अंतर नही आएगा। इसका अलावा कर्मचारी पैटरनिटी लीव के लाभ की छुट्टियां अपनी सुविधा के अनुसार आगे पीछे कर सकते है।

हुड़दंगी खबर के मुताबिक अधिकारीयो ने कुछ ऐसे नियमो का प्ररूप रखा है इसके मुताबिक कोई भी कर्मचारी अधिकारी यदि पैटरनिटी लीव का इस्तेमाल करता है तो एक बार में 2 हफ्ते की छुट्टी कम से कम लेनी होगी। जिसे वजह बताने पर आगे बढ़ाकर 4 हफ्ते किया जा सकता है। इस इन छुट्टियों के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधि की मंजूरी जरूरी होगी।इसके अलावा प्रभारी मंत्री की सिफारिश भी जरूरी होगी। इसके बाद इसके लिए विभाग को को सिर्फ एक मेल करना होगा। मेल करते ही छुट्टी अप्रुव हो जायेगी।

पुरुष कर्मचारियों के हक में फैसला हो सकता है। अभी तक देखा गया है कि देश मे पुरुषों को लीव लेने का कोई प्रावधान नहीं है। जबकि पिता बनने पर उसकी भी कई जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं। अश्वनी कुर्रे की मांग paternity leave policy को लेकर कर्मचारियों अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सब इसके धरातल पर उतरने का इंतजार कर रहे है.

Disclaimer: ( होली का माहौल शुरू हो गया है। खबरें भी होलियाना मूड में लिखी जा रहीं हैं। हो सकता है खबरों पर भी इसका असर नज़र आए। हम इन उम्मीदों के साथ यह खबर प्रकाशित कर रहे हैं कि “बुरा ना मानो होली है” की परंपरा को ध्यान में रखकर हमारे पाठक नीर-क्षीर विवेक से इसे समझ लेंगे।)

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close