दो लाख 24 हजार का सामान बरामद…दो नाबिलग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…आरोपियों ने कबूला चांदी चोरी का भी अपराध

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर–(टेकचंद कारड़ा)तखतपुर स्थित दुकान से हैंडी कैमरा चार्जर समेत लगभग 2 लाख की चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलजाने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार शिकायत के बाद मात्र 24 घणटे के अन्दर आरोपी को ना केवल गिरफ्तार किया गया। बल्कि आरोपी से 2 लाख 24 हजार का चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।
कोटा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि नगोई निवासी चंद्रप्रकाश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि विडियों शूटिंग का काम करता है। दुकान से ही कामकाज का संचालन भी करता है। 19 जून की रात्रि  दुकान बंद करने के बाद सो गया। सुबह मां ने बताया कि  दुकान खुला हुआ है और ताला भी किसी ने तोड़ा है।
जानकारी के बाद तत्काल मौके पर पहुंचा। दुकान से सोनी हैंडकैमरा डीएलएसआर समेत 2 लाख 24 हजार रूपए का माल किसी ने पार कर दिया। एसडीओपी ने बताया कि रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया।
मामले को विवनेचना में पतासाजी अभियान चलाया गया। मुखबीर की सूचना पर आरोपी आजाद नगर निवासी करनराज सूर्यवंशी समेत दो नाबालिकों पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 17 फरवरी को आजाद नगर स्थित मंजू महादेव ा के यहां वर्तन और चांदी चोरी को अंजाम दिया है। आरोपी के पास से कुल 2 लाख 80 हजार का सामान बरामद किया गया। आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close