CG Police-सूबेदार, SI ,प्लाटून कमाण्डर की मुख्य लिखित भर्ती परीक्षा के बाद अगले चरण के लिए पात्र परीक्षार्थियों की सूची

Shri Mi
2 Min Read

CG Police/सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर, उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह), उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), उप निरीक्षक (रेडियो), उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) की मुख्य लिखित भर्ती परीक्षा के उपरांत अगले चरण हेतु पात्र परीक्षार्थियों की सूची के सम्बंध में पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर का पत्र क्र. – पुमु / प्रशासन / ए-15 (भर्ती–नामांकन)/M.1156/2023 / नवा रायपुर, दिनांक 24.04.2023 के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर व्यापम द्वारा सूबेदार / उपनिरीक्षक संवर्ग/प्लाटून कमाण्डर पदों हेतु मुख्य लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 26, 27 एवं 29 मई 2023 को किया गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 05-06-2023 को प्रदर्शित किया गया तथा प्राप्त दावा-आपत्तियों का परीक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया । मुख्य लिखित भर्ती परीक्षा के उपरांत अगले चरण हेतु पात्र परीक्षार्थियों की सूची रोल नंबर के बढ़ते क्रम में पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in की वेबसाइट पर उपलब्ध है ।

अगले चरण हेतु पात्र अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 जुलाई 2023 स रायपुर में आयोजित की जाएगी, जिसकी विस्तृत समय-सारिणी पृथक से जारी की जाएगी ।अगले चरण हेतु पात्र अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रवेश पत्र 05 जुलाई 2023 के उपरांत पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे । उपरोक्त विज्ञापित पदों के लिए की जाने वाली चयन उपरांत नियुक्ति उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में दायर एस.एल.पी. (सी) क्रमॉक 19668 2022 के अंतिम आदेश/निर्णय के अध्यधीन होंगी ।

Subedar/Sub Inspector Cadre/Platoon Commander Recruitment Main Examination (PRME-23) List of Eligible Candidates for Physical Proficiency Test (Roll Number Wise)

ELIGIBLE CANDIDATES LIST FOR PHYSICAL PROFICIENCY TEST [ROLL NUMBER WISE] FOR THE POST OF SUB INSPECTOR (RADIO)/(FINGER PRINT)/(QUESTIONED DOCUMENTS)

ELIGIBLE CANDIDATES LIST FOR PHYSICAL PROFICIENCY TEST [ROLL NUMBER WISE] FOR THE POST OF SUB INSPECTOR (COMPUTER)

ELIGIBLE CANDIDATES LIST FOR PHYSICAL PROFICIENCY TEST [ROLL NUMBER WISE]FOR THE POST OF SUBEDAR, SUB INSPECTOR/SUB INSPECTOR (SPECIAL BRANCH) AND PLATOON COMMANDER

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close