राज्य में कोरोना के मामले कम होने पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Shri Mi
2 Min Read

लखनऊ।उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर राज्य के सभी जिलों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को खत्म करने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी डिविजनल कमिश्नर, ADGP, IG और DIG रेंज, सभी पुलिस कमिश्नर और सभी जिलों के डीएम को आज रात से कोरोना नाइट कर्फ्यू समाप्त करने को कहा गया है.

कोरोना के मामलों में कमी के बाद लिया गया फैसला

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसे देखते हुए अवस्थी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार की व्यवस्थाओं को लगातार मजबूत करें और सभी त्योहारों को कोविड के नियमों के तहत शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करें।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 11 नए मामले सामने आए. नए मामलों के साथ ही कुल मामलों की संख्या 1,710,047 हो गई. 16 मरीजों को पिछले 24 घंटों में अस्पताल से छुट्टी मिली है. अब तक 1,687,031 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, लेकिन अब तक 22,898 मरीजों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में अब 118 एक्टिव मरीज हैं. मंगलवार को सरकार की ओर से कहा गया कि वह जल्द ही 12 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पूरा कर लेगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close