Guest Lecturer-स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में अतिथि व्याख्याताओं की भर्ती

Shri Mi
2 Min Read

Guest Lecturer/महासमुंद/स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, महासमुंद की प्राचार्य डॉ. रीता पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों के लिए विभिन्न विषयों में अतिथि व्याख्याताओं हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उपरोक्त पद पर आवेदन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी दस्तावेजों सहित आवेदन 22 जुलाई 2023 शाम 5ः00 बजे तक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, महासमुंद में डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।Guest Lecturer

डॉ. पाण्डेय ने बताया कि अतिथि व्याख्याता हेतु अंग्रेजी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, रसायन, गणित, भौतिक शास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं वाणिज्य संकाय के लिए एक-एक पद रिक्त है।

चयन हेतु संबंधित आवेदक को स्नातकोत्तर विषय अंग्रेजी माध्यम में न्यूनतम 55 प्रतिशत (अ.ज.ज./अ.ज.) 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

पीएचडी/नेट/सेट/एमफील शासन के नियमानुसार न्यूनतम एक सत्र में पांच महीने के अनुभव पर 5 अंक एवं अधिकतम 30 अंक दिए जायेंगे। उक्त नियुकित यूजीसी एवं छत्तीसगढ़ शासन के मापदंड के अनुसार गुणानुक्रम के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है।Guest Lecturer

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close