जिला न्यायालय में स्वास्थ्य शिविर संपन्न

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में जिला विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में न्यायाधीशों, न्यायालयीन कर्मचारियों, अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं तथा उपस्थित पक्षकारों के लिए लगाया गया स्वास्थ्य शिविर कल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय अशोक साहू के निर्देश पर इस शिविर का आयोजन किया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें प्रमुख रूप से न्यायाधीशगण, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, एवं पक्षकारों का बड़े पैमाने पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l जिसके अंतर्गत प्रमुख रूप से शुगर, बीपी, नेत्र समस्या, एवं विभिन्न प्रकार के अन्य परीक्षण किए गए। जानकारी विदित हो आगामी 11 फरवरी को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक साहू का प्रयास राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पक्षकारों की भागीदारी, उपस्थिति, एवं प्रकरणों के निपटारे की जागरूकता फैलाना भी था।

आज के शिविर में प्रमुख रूप से जिला न्यायाधीश अशोक साहू, संघरत्ना भतपहरी, मनीष कुमार दुबे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, विशेष न्यायाधीश पंकज जैन, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत सुनील कुमार जायसवाल, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, उषा गेंदले, विवेक कुमार तिवारी,

श्री शहाबुद्दीन कुरेशी अपर सत्र न्यायाधीश श्री प्रशांत कुमार शिवहरे, श्री शैलेश अच्युत पटवर्धन,सुश्री स्मिता रतनावत, श्री अशोक कुमार लाल, श्री सुमित कपूर ,श्री अविनाश तिवारी,श्री सुमित सोनी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी,श्री निक्सन डेविड लकड़ा राजेश्वरी सूर्यवंशी ,मनीषा ठाकुर ,श्री गिरीश पाल सिंह , श्री अंशुल वर्मा, श्री ऐश्वर्या दीवान, न्यायिक मजिस्ट्रेट शामिल थे l जिला अधिवक्ता संघ के श्री चंद्र शेखर बाजपेई भी प्रमुख रूप से शामिल थे। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 260 लोगों का स्वास्थ्य एवं अन्य परीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य शिविर डॉ जीके मित्तल, डॉक्टर चिरंजीवी चंद्राकर, डॉक्टर सुकन्या धारा के नेतृत्व में उनके अधीनस्थ नेत्र सहायक, लैब टेक्नीशियन ,फार्मासिस्ट ,स्टाफ नर्स एएनएम , जेएसए के द्वारा संपन्न किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close