मेरा बिलासपुर

CG NEWS :हड़ताल ज़ारी – आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने किया सुंदरकाड का पाठ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG NEWS :बिलासपुर । छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही।  जिसमें गुरूवार को   धरना प्रदर्शन में शामिल महिलाओं द्वारा सुंदरकांड़ का पाठ  किया गया  ।ताकि राज्य सरकार को सद्बुद्धि मिले । सभी बहनों ने सुंदरकांड के पश्चात हड़ताल के संबंध में चर्चा की | सरकार को जगाने के लिए जोश और ऊर्जा से भरपूर सहायिका बहनों ने गाना गाया और अपने अपने ढंग से सरकार को जगाने का प्रयास किया |

संगठन की विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि बिलासपुर महिला मंडल द्वारा हड़ताल को समर्थन दिया गया ।अनिश्चितकालीन हड़ताल में जिला कार्यकारिणी भारती मिश्रा एवं उनकी सचिव शकीरा खान ,शशि यादव उपस्थित रहे  ।परियोजना बिलासपुर शहरी गीतांजलि पांडे एवं उसकी कार्यकारिणी उपस्थित रहे । तखतपुर से सुचिता शर्मा और उनकी कोषाध्यक्ष सुनीता साहू साथ में परियोजना की पूरी टीम उपस्थित रहे । सकरी परियोजना एवं सरकंडा परियोजना से भी मीना भोई ,मीना साहू, सीपत परियोजना से सभी बहनों ने अपने जोश एवं उर्जा से भरपूर नारे लगाए | सरकार को जगाने के लिए कोटा सचिव ललिता यादव ने नारा लगाया ।शकीरा खान ने घोषणापत्र को लागू करने के लिए व नर्सरी शिक्षक का दर्जा देने के लिए अपनी बात कही । गीता उईके ने भूपेश सरकार को जगाने के लिए दर्द भरा गीत पेश किया । इस तरह से सभी बहने छठवां दिन भी पूरी जोश एवं उर्जा से परिपूर्ण रही  । इस हड़ताल में कहीं भी ऐसा नहीं लग रहा है कि कम आय में आने वाली कार्यकर्ता एवं सहायिका बहने कैसे जिले तक पहुंच रही है  ।प्रतिदिन  अपनी भागीदारी निभा रही हैं  ।जोश व ऊर्जा आज भी इतनी भरी रही कि सब कह रहे हैं जब तक यह सरकार घोषणा नहीं करती है , महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया घोषणा नहीं करती हैं। हम हड़ताल वापस नहीं लेंगे|


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker