हिष्ट्रीशीटर बड़ा खाईवाल गिरफ्तार….चार लाख नगद समेत आठ लाख का सामान बरामद…इस तरह पकड़ में आया आरोपी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-एन्टी क्राईम टीम और सकरी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई कर आनलाइन सट्टा खिलाते बड़े खाईवाल को गिरफ्तार किया है। संयुक्त पुलिस टीम ने नामचीन खाईवाल आशीष तन्ना के कब्जे से 8 लाख नगद समेत 10 लाख रूपयों से अधिक का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी से चार लाख नगदी के अलावा 10 नग एटीएम कार्ड,2 चेकबुक, टीवी और 3 मोबाईल फोन बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आशीष तन्ना पहले भी कई बार पकड़ा गया है। टीम ने आशीष को आईपीएल क्रिकेट मैच हेैदराबाद और दिल्ली के बीच जारी मैच में स्थानीय खिलाडियों के साथ हार जीत का दांव लगाते पकड़ा गया। आशीष तन्ना भारतीय नगर महाराणा प्रताप चौक का रहने वाला है। हाल फिलहाल अमेंरी सलोम में रहता है।
खाईवाल से बरामद सामाग्री और नगद
पुलिस ने मौके से नगदी 4 लाख रूपए 3 नग मोबाईल, 10 नग एटीएम कार्ड, टी.वी. सेट, 2 नग चेक बुक, 2 बैंक खाते से 03 लाख 96 हजार रूपया। 50 लाख से अधिक की सट्टा पट्टी जब्त हुआ है। बैंक खाते को सीज कर दिया गया है।
 
 
घेराबन्दी कर संयुक्त टीम ने पकड़ा
 
एसीसीयू और सकरी की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर अमेरी निवासी नामचीन खाईवाल आशीष तन्ना को आईपीएल में खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते पकड़ा है। एसीसीयू टीम प्रभारी धर्मेन्द्र वैष्णव और सकरी पुलिस टीम प्रमुख सागर पाठक की अगुवाई में टीम ने मुखबीर की सूचना पर सलोम टाॅवर अमेंरी में धावा बोला।
रेड कार्रवाई के दौरान आशीष तन्ना..मकान में तैयार सेट अप के साथ आननलाईन क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़ाया। आरोपी के कब्जे से 4 लाख नगद 3 मोबाईल, 0 एटीएम  कार्ड, टी.वी. सेट, 2 नग चेक बुक जब्त किया गया। दोनों  बैंक खाते के 3 लाख 96 हजार रूपए सीज किया गया। आरोपी के कब्जे से लगभग 10 लाख रूपये का सामान और लगभग 50 लाख से अधिक का सट्टा पट्टी जब्त किया गया।
आरोपी को जुआ एक्ट के नये प्रावधान के तहत अपराध दर्ज करने के बाद विधिवत गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है। जानकारी देते चलें कि इसके पहले एसीसीयू की टीम ने 28 अप्रैल को एक खाईवाल समेत 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजाहै।
कार्रवाई में विशेष और अहम् भूमिका
ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी सकरी उप निरीक्षक अजय वारे सहायक उप निरीक्षक जयमंगल प्रसाद निषाद, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह, देवमुन सिंह पुहुप,  आरक्षक सरफराज खान, तरूण केशरवानी, दीपक उपाध्याय, प्रशांत सिंह, निखील राॅव, बोधूराम कुम्हार, दीपक यादव, वीरेंद्र गंधर्व, सत्या पाटले, शकुन्तला साहू व थाना सकरी स्टाॅफ आदि का सराहनीय योगदान रहा।
close