तो हफ्ते में 3 दिन मिल सकती है छुट्टी,सैलरी स्ट्रक्चर में भी बदलाव के आसार

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।नौकरीपेशा लोगों को मोदी सरकार जल्द बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. केंद्र सरकार जल्द देश में चार लेबर कोड (New Wage Code) की योजना लागू करने वाली है. इसके लागू होने के बाद हर हफ्ते तीन वीक ऑफ म‍िलने शुरू हो जाएंगे. केंद्र सरकार के मुताबिक 90 फीसदी राज्यों ने लेबर कोड को लेकर मसौदा तैयार भी कर लिया है. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि चार श्रम संहिताओं को जल्द लागू क‍िया जाएगा. नया वेज कोड लागू होने के बाद नौकरीपेशा लोगों की सैलरी, ऑफिस टाइमिंग से लेकर PF रिटायरमेंट तक के नियमों में बदलाव हो जाएगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

नए वेज कोड में कामकाज (Working Hour) के अध‍िकतम घंटों को बढ़ाकर 12 घंटे करने का प्रस्ताव है. इसे हफ्ते के ह‍िसाब से 4-3 के अनुपात में बांटा गया है. यानी 4 दिन ऑफिस, 3 दिन वीक ऑफ. कर्मचारी को हर 5 घंटे के बाद 30 म‍िनट का ब्रेक देने का प्रस्ताव है. न्‍यू वेज कोड में 15 से 30 मिनट के अतिरिक्त काम को 30 मिनट गिनकर ओवरटाइम में शामिल करने का प्रस्‍ताव है. फ‍िलहाल के न‍ियम में 30 मिनट से कम समय को ओवरटाइम नहीं माना गया है.

नए वेज कोड के लागू होने के लोगों के सैलरी स्ट्रेक्चर में भी बदलाव हो जाएगा. कर्मचारी की बेसिक सैलरी कंपनी की लागत (Cost To Company-CTC) के 50 प्रत‍िशत से कम नहीं हो सकती है. हालांकि इसके बाद लोगों को टेक होम सैलरी कम हो जाएगी.  

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close