खेत से भारी मात्रा में लावारिश शराब बरामद..बिल्लीबन्द में भी पुलिस कार्रवाई…विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—बिल्हा पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाकर 210 पाव यानि करीब 38 लीटर शराब बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी पुलिस गिरफ्त से बच गया है। मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट  34(2), 59(क) का अपराध कायम किया गया है। 
बिल्हा पुलिस ने अभियान चलाकर मुखबीर की सूचना पर दगौरी शराब भट्ठी के पीछे एक बैग और थैला के साथ खेत में देशी मदिरा प्लेन शराब बरामद किया है। पुलिस के अनुसार लावारिस शराब को खेत में बिक्री के लिए छिपाकर रखा गया था। थाना प्रभारी देवेश राठौर ने बताया कि मौके से करीब 80 पाव देशी और 130 पाव  देशी प्लेन को मिलाकर कुल 210 पाव यानि 37.800 लीटर शराब बरामद हुआ है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2), 59(क) का अपराध दर्ज किया गया है।
बिल्लीबन्द में कार्रवाई
 कोटा थाना पुलिस को जानकारी मिली कि बिल्लीबन्द निवासी सुरेश लहरे गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में बेचने के लिए भारी मात्रा में शराब एकत्रित कर दुकान में छिपाकर रखा है।पुलिस टीम को तत्काल सुरेश लहरे के दुकान के लिए रवाना किया। इसके पहले पुलिस को आते देखर घर की महिलाओं ने शराब को नष्ट कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब नष्ट करने से मना किया। ऐसा करने पर घर की महिलाओं ने विवाद करना शुरू कर दिया। इस दौरान घर के लोगों ने बताया कि घर में सगाई का कार्यक्रम है। जबकि ऐसा किसी प्रकार का आयोजन नही था। 
पुलिस के अनुसार सुरेश लहरे के खिलाफ पहले भी कई बार आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया जा चुका है।
close