कांग्रेस नेता जगदीश को मनाने पहुंचे विधायक…कहा..टिकट मिलने पर तोड़ूंगा अनशन..दोनो जिला अध्यक्ष..महंत,बैज ने भी किया मनुहार

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक ने आमरण अनशन नहीं तोड़ा है। यद्यपि जगदीश कौशिक को मनाने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय, संतोष कौशिक, प्रमोद नायक,अभय नारायण राय ने जमकर पसीना बहाया। लेकिन जगदीश कौशिक ने टिकट के वादे पर अनशन तोड़ने से इंकार कर दिया। इस दौरान अटल श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और चरणदास महंत से भी फोन पर बातचीत कराया। बावजूद इसके कौशिक ने टिकट नहीं मिलने तक अनशन जारी रखने का एलान किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी देते चलें कि कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक टिकट के लिए पिछले 24 घंटों से जिला कांग्रेस कार्यालय के समाने आमरण अनशन पर हैं। रात में भी जगदीश कौशिक ने आसमान के नीचे मच्छरदानी के भीतर आमरण अनशन जारी रखा। आज पूरे दिन जगदीश कौशिक को मनाने कांग्रेस नेताओं का हुजूम लगा। बावजूद इसके जगदीश कौशिक ने बिना टिकट अनशन तोड़ने से इंकार कर दिया।

  मौके पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी और विजय पाण्डेय ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से फोन पर बातचीत कराया। लाख समझाने के बाद भी जगदीश कौशिक ने अनशन तोड़ने से इंकार कर दिया। बातचीत के दौरान कौशिक ने कहा कि लम्बे समय कांग्रेस की सेवा कर रहा हूं। बावजूद इसके हमेशा उपेक्षा का व्यवहार किया गया। देवेन्द्र यादव बाहरी है…उन्हें टिकट क्यों दिया जा रहा है। ऐसे में उसका बिलासपुर लोकसभा से दावेदारी बनती है।

खड़गे टिकट दें..अनशन तोड़ दूंगा

 धूप में अनशन पर बैठे जगदीश कौशिक ने कहा कि उसे धूप लगे या जाड़ा बिना टिकट अनशन से नहीं हटूंगा। छांव में भी नहीं जाऊंगा। यदि लोगों को तकलीफ हो रही है तो सूरज से कहों कि रास्ते बदल ले…या फिर मल्लिकार्जुन खड़गे टिकट दें। अनशन तोड़ दूंगा।

हमारे सम्मानित नेता…पार्टी की बात मानेंगे

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि जगदीश कौशिक हमारे सम्मानित साथी और कांग्रेस के वफादार नेता है। हमने ड़़ॉ चरणदास महंत और पीसीसी प्रमुख से बातचीत करवाया है। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी बातचीत हुई है। कौशिक को मालूम है कि टिकट वितरण में ना तो जिला और ना ही पीसीसी का हस्तक्षेप है। हमारी पार्टी में लोकतंत्र है..सभी को अपनी बात को रखने का अधिकार है। कौशिक इस बात को समझते हैं। और जल्द ही चुनाव प्रचार में उतरेंगे। अटल श्रीवास्तव ने इस बात से इंकार किया कि जगदीश कौशिक के पीछे किसी की साजिश है।

तीन अप्रैत को रखा जाएगा नाम

मामले में विजय केशरवानी ने बताया कि जगदीश कौशिक की बातों को हाईकमान के सामने रखा जाएगा। बड़े नेताओं से उनकी बातचीत हो चुकी है। कौशिक को बताया गया है कि तीन अप्रैत को बैठक में उनकी बातों को रखा जाएगा। इसलिए अपना अनशन खत्म करें।  उम्मीद है कि जगदीश कौशिक जल्द ही अनशन तोड़ देंगे।

देवेन्द्र यादव का आगमन

कांग्रेस नेता मान मनौव्वल के बाद देवेन्द्र यादव का स्वागत करने रेलवे स्टेशन रवाना हो गए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अब देवेन्द्र यादव ही जगदीश कौशिक को मनाएंगे और धरना खत्म करने को कहेंगे।

close