IAS फेरबदल:शिक्षा विभाग में भी हुए हैं दो अहम बदलाव,पढ़िए अब ये होंगे डिपार्टमेंट के नए प्रिंसिपल सेक्रेटरी और नए DPI

Shri Mi
2 Min Read
अतिक्रमित भूमि, व्यवस्थापन, शासकीय भूमि , आबंटन , डायवर्सन प्रक्रिया, सरलीकरण ,संबध, शासन ,जारी,दिशा-निर्देश,रायपुर,निरस्त,मंत्रालय,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग,मनोनयन ,नगरीय निकायों,नामांकित पार्षदों,

रायपुर।छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में सोमवार को राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक अफसरों(IAS) को नवीन पदस्थापना दी गई। सबसे बड़ा चेंज स्कूल शिक्षा विभाग(School Education) में हुआ।1986 बैच के आईएएस आलोक शुक्ला (Alok Shukla) अब स्कूल शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी होंगे।आज हुए फेरबदल से पहिले प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी के पास स्कूल एजुकेशन था।बताते चले कि आलोक शुक्ला प्रिंसिपल सेक्रेटरी योजना, आर्थिकी एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी थे।सोमवार को हुए फेरबदल में अब आलोक को स्कूल एजुकेशन के साथ साथ व्यापम और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन का भी प्रभार दिया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं 2011 बेच के IAS जितेंद्र शुक्ला(Jitendra Shukla) संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय(DPI) होंगे।जितेंद्र एस प्रकाश से संचालक की जिम्मेदारी संभालेंगे।सोमवार को जारी नवीन पदस्थापना आदेश के पहिले जितेंद्र शुक्ला(Jitendra Shukla) के पास पंचायत विभाग था। वो पंचायत विभाग में संयुक्त सचिव(Joint Secretary) के साथ संचालक की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।श्री शुक्ला को राज्य साक्षरता मिशन के मिशन संचालक भी सौंपा गया हैं।

गौरतलब हैं कि प्रिंसीपल सेकेरेट्री गौरव द्विवेदी को आबकारी और वाणिज्य विभाग का जिम्मा दिया गया है।इनके साथ ही सिद्धार्थ कोमल परदेसी को संस्कृति विभाग से हटाकर पीडब्यूडी का सचिव बनाया गया है। इसके साथ वह सड़क विकास निगम के एमडी भी होंगे। उनकी जगह आईएएस अन्बलगन पी को संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके अतिरिक्त प्रौद्याेगिकी, वाणिज्यकर, चिप्स, ट्राइबल, में भी बदलाव किया गया है। पीएचई के सचिव बनाए गए आईएएस सुबोध सिंह को केंद्र में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। ऐसे में रिलीव होने तक ही उनके पास जिम्मेदारी होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close