आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले 33 सीएससी ऑपरेटर की आईडी निरस्त

Shri Mi
2 Min Read

मुंगेली/ आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक परिवारों को 05 लाख तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने के लिए बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड में लापरवाही बरतने वाले 33 सीएससी आॅपरेटर का आईडी निरस्त करने की कार्यवाही की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर राहुल देव आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयुष्मान भारत योजना का बेहतर क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में विगत माह से पंचायतवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले 33 सीएससी आॅपरेटर की आईडी निरस्त की गई हैं, जिसमें मुंगेली विकासखण्ड अंतर्गत 11, लोरमी विकासखण्ड अंतर्गत 14 और पथरिया विकासखण्ड अंतर्गत 08 आईडी शामिल है।

कलेक्टर ने कहा कि 29 मई को जिले में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेगा शिविर हेतु सभी तैयारी अभी से सुनिश्चित कर लें।

शतप्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए। इस हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में लक्ष्य निर्धारित कर कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, समस्त एसडीएम, जनपद सीईआ सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close