किराना दुकान से शराब की अवैध बिक्री…तीस लीटर से अधिक मदिरा बरामद…पुलिस ने मारपीट के आरोपी को किया गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—-सीपत पुलिस ने दो अलग अपराधिक प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

थाना से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने पंधी स्थित किराना व्यवसायी के ठिकाने पर धावा बोला गया। जांच पड़ताल के दौरान दुकान से करीब 30 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।

पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में शराब पीने के लिए रूपया नहीं दिए जाने पर मारपीट करने वाले को धर दबोचा है। दोनो ही मामलों में अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया।

तीस लीटर से अधिक शराब बरामद

सीपत पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि पंधी निवासी गोविंद गिरी गोस्वामी अपने किराना दुकान में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब  की बिक्री कर रहा है।जानकारी के बाद सीपत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घेराबंदी कर आरोपी गोविंद गिरी गोस्वामी के किराना दुकान पर धावा बोला गया।

मौके से 3 जरिकेन में 10-10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत न्यायालय के हवाले किया गया है। लासपुर में पेश किया जावेगा ।

साथ ही दो अपचारी बालक का किशोर न्याय बोर्ड जिला बिलासपुर से प्राप्त दो स्थायी वारंट तामिली किया गया है जिसे भी आज दिनॉक को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया जाएगा।

मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार सुनील वस्त्रकार ने 14 मई को मारपीट का रिपोर्ट दर्ज कराया। पीडित ने बताया कि परिवार के साथ  अपने नया घर से पुराना घर जाने के लिये निकला। इसी दौरान गांव का आशुतोष उर्फ पिंटू विश्वकर्मा  पास आकर शराब पीने के लिये रूपया मांगा।

इंकार करने पर गाली गलौच के साथ जान से मारने की धमकी दिया। इसके बाद लोहे के राड से हमला कर घायल कर दिया। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को पकड़ा गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने आरोप कबूल किया। विधिवत गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया है।

close