IMD Alert- फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Shri Mi
2 Min Read

IMD Alert-मध्य प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है, जिसके चलते बारिश का असर भी कम हो गया है, हालांकि चक्रवाती घेरे के चलते अलग अलग स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश देखने को मिल रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पिछले 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई है। वही अगले 24 घंटों के लिए 5 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।इस दौरान ग्वालियर-चंबल में मूसलाधार तो जबलपुर भोपाल और इंदौर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, पन्ना और छतरपुर जिलों में तेज बारिश हो सकती है।

शनिवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज बारिश तो सागर संभाग के टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। वही प्रदेश के अन्य हिस्सों में कम बारिश हो सकती है।

भोपाल में शनिवार से 4 जुलाई तक हल्की से तेज बारिश हो सकती है।इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने या चमकने की संभावना है। दिन और रात के तापमान में गिरावट होने का अनुमान है।

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल गुना, राजगढ़, इंदौर, देवास, सीहोर, रायसेन,सांची, भीमबेठका, खंडवा, ओंकारेश्वर, हरदा, नर्मदापुरम, विदिशा, उदयगिरी, बैतूल, भोपाल, बैरागढ़,नीमच, मंदसौर, श्योपुर में बिजली के साथ साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि उज्जैन, महाकालेश्वर, रतलाम, धोलावाड़, धार,मांडू, सिवनी, मंडला, कान्हा, जबलपुर, भेड़ाघाट, कटनी, निवारी, ओरछा, सागर, दमोह, छतरपुर, खजुराहो के साथ प्रदेश के शेष सभी जिलों में हल्की गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close