IMD Alert-बारिश से लोगों को उमस से मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना

Shri Mi
2 Min Read

IMD Alert/दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली. दोपहर तीन बजे के आस-पास झमाझम बारिश शुरु हुई. दरअसल, सोमवार की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई थी. लेकिन थोड़ी देर के बारिश के बाद धूप निकल गई जिससे उमस हो गई. उमस से लोग परेशान हो गए लेकिन दोपहर को शुरू हुई बारिश ने उमस को खत्म कर दिया और लोगों ने राहत की सांस ली.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे पहले मौसम विभाग ने बताया कि शहर में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में पांच मिलीमीटर बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) 96 फीसदी दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है और अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं, राजस्थान में चक्रवात बिपरजॉय के असर से राजस्थान के कुछ हिस्‍सों में भारी से अति भारी बारिश होने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. यह चक्रवात अब कम दबाव के एक क्षेत्र के रूप में पूर्वी राजस्‍थान की ओर बढ़ गया है.

अजमेर में लगातार बारिश के कारण रविवार को जेएलएन सरकारी अस्पताल में चिकित्‍सा सेवाएं प्रभावित हुईं. अस्पताल के एक वार्ड और गलियारों में बारिश का पानी घुस गया. इसके बाद आर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरे वार्डों में स्थानांतरित कर पानी निकासी की गई.बीते कुछ दिनों में राज्‍य के चार जिलों जालोर, सिरोही, बाड़मेर और पाली में अत्यधिक भारी श्रेणी की बारिश दर्ज की गई है, जिसके कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close