IMD ALert-​भीषण गर्मी की मार! इस राज्य में हुई जून तक छुट्टियां, IMD ने की ये भविष्यवाणी

Shri Mi
2 Min Read

IMD ALert,Heat Wave/पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. बढ़ते तापमान को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है तो किन्हीं राज्यों में तो गर्मी से हालात इतने खराब हैं कि स्कूलों की छुट्टियां तक करनी पड़ गई हैं. हाल ही में गर्मी को देखते हुए महाराष्ट्र राज्‍य में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश सरकार ने सभी कक्षाओं के लिए राज्य के सभी स्‍टेट बोर्ड के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. गर्मी की छुट्टियों को समय से पहले लागू करते हुए सरकार ने राज्य के स्कूलों को 14 जून तक बंद कर दिया है. जबकि विदर्भ जनपद के सभी स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे.

लू की स्थिति बने रहने की भविष्यवाणी  

स्कूलों को बंद करने का फैसला राज्य में बेहद ज्यादा गर्मी की स्थिति को देखते हुए लिया गया है. गर्मी के कारण प्रदेश में कई लोगों की जान तक चली गई. यह आदेश महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, MSBSHSE से संबद्ध स्कूलों के लिए है. जबकि राज्य में सीबीएसई, आईसीएससी व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल अभी चलते रह सकते हैं. फिलहाल महाराष्ट्र सरकार ने अन्य बोर्ड के स्कूलों को बंद करने के लिए नहीं कहा है. लेकिन बढ़ते तापमान को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही सरकार अन्य बोर्ड के स्कूलों में छुट्टी कर देगी. वहीं, आईएमडी ने भी राज्य के कई इलाकों में लू की स्थिति बने रहने की भविष्यवाणी की है.

अन्य राज्यों का हाल

भीषण गर्मी की मार देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश जैसे राज्य झेल रहे हैं. कई राज्यों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जबकि कई राज्यों में कुछ दिन के लिए स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close