IMD Alert: तापमान में होगा इजाफा,मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

Shri Mi
2 Min Read

IMD Alert।पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में मौसम लगातार करवट बदलते नजर आ रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां भी मौसम की आंख मिचौली का खेल अब पूरी तरह से थमने वाला है। यहां भी अब तेज हवाओं का सिलसिला थमता नजर आ रहा है। दिन में कड़कती धूप नजर आने लगी है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी ने उम्मीद जताई है कि 12 मार्च तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने वाला है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

IMD Alert।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि फिलहाल अब मौसम साफ रहेगा। तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जाएगा। होली तक अच्छी गर्मी होने लग जाएगी। उन्होंने बताया कि बारिश का कोई भी पूर्वानुमान अभी नहीं है।

IMD Alert।लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

IMD Alert।वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।

फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close