IMD Alert-अगले 26 जून तक इन राज्यों में होगी तेज बारिश, जानें ताजा अपडेट

Shri Mi
2 Min Read

IMD Alert/उत्तर भारत में भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के लेटेस्ट मौसम अपडेट के मुताबिक, कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. इससे लोगों को हीटवेव से भी राहत मिलेगी. चलिए आपको बताते हैं कुछ दिनों तक किन-किन जगहों का मौसम सुहावना रहने वाला है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिहार में इस वक्त हालात ऐसे हैं कि लोगों को हीटवेव के कारण अस्पताल में भर्त कराया जा रहा है. कई लोगों की जानें जा चुकी हैं. वहीं, अब मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 22 से 23 जून तक यहां बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी इस दिन बारिश होने का अनुमान है.

किन राज्यों में कब-कब होगी बारिश
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में 26 जून तक, हिमाचल प्रदेश में 23 और 24 जून को बारिश हो सकती है. 22 और 25 जून को गंगीय पश्चिम बंगाल, 23 ​​और 26 जून को ओडिशा, 23 और 26 जून को तटीय कर्नाटक, 25 और 26 जून को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, 22, 24 और 26 जून को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश होने के आसार हैं.

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश के बचे हुए हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के बचे हुए हिस्सों और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ और हिस्सों, झारखंड और बिहार में गुरुवार (22 जून) को आगे बढ़ गया है.

अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण भारत के कुछ और हिस्सों, ओडिशा के बचे हुए हिस्सों, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार,  छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close