यशस्वी जशपुर कार्यक्रम मे प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा मे ज्ञानशाला के माध्यम से नई शुरुवात

Chief Editor
4 Min Read

जशपुर नगर।  आज  संकल्प शिक्षण संस्थान  जशपुर में आई.एस.डी. जी. रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संचालित ज्ञानशाला अभियान के ज्ञानदूतों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित  की  गयीI। ज्ञानशाला अभियान नयी शिक्षा नीति के तत्वो को समाहित करते हुए बालिका शिक्षा संवर्धन हेतु संचालित है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस कार्यशाला में फाउंडेशन द्वारा कक्षा 1 से 5 की बालिकाओं की गुणवत्ता शिक्षा हेतु चलाए जा रहे ज्ञानशाला कार्यक्रम के ऊपर विस्तार से चर्चा हुई। फाउंडेशन द्वारा जशपुर जिला में 20 ज्ञानशाला संचालित है । इन सभी केंद्रों के 20 ज्ञानदूतों को जो इस  कार्यशाला में उपस्थित हुए । विगत 5 से 6 महीने से इस संस्था के साथ जुड़कर सुदूर ग्रामीण एवं जनजातीय गांव में कक्षा 1 से 5 में पढ़ने वाली बालिकाओं को समुदाय के अंदर गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही इन ज्ञान दूतों को यह संस्था विभिन्न तरह के गुणवत्ता शिक्षा के प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है। संस्था के सभी सदस्य इस ज्ञानशाला अभियान को आगे के समय मे विस्तार कर जशपुर जिलों के सभी स्थानों को चिन्हित कर बालिका शिक्षा को बढ़ाबा देने का कार्य करेगी।

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित ज़िला कलेक्टर  महादेव कावरे द्वारा  फाऊंड़ेशन  द्वारा उपलब्ध कराये गये  बच्चो के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री ज्ञानशाला किट का वितरण ज्ञान दूतों को किया  । जिससे उन्हें अपने समुदाय में ज्ञानशाला शिक्षण केंद्र को व्यवस्थित तरीके से चलाने में सहयोग मिलेगा।  कलेक्टर जशपुर  महादेव कावरे ने ज्ञान दूतो को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी बगैर आर्थिक लाभ के बालिका शिक्षा हेतु स्वैच्छिक रूप से कार्य कर रहे हैं और हमारे समाज को सुदृढ़ कर रहे हैं, यह प्रशंसनीय है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिक शिक्षा , उच्च शिक्षा प्राप्त करने की बुनियाद है ।इसलिए आप ज्ञानदूतों को पूरे उत्साह से इसी प्रकार कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने की बात करते हुए यह भी कहा कि यदि  हमारे विद्यार्थी प्राथमिक स्तर पर बुनियादी शैक्षणिक दक्षता ओं के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर एमबीबीएस, एमडी डॉक्टर्स जैसे पद पर आते हैं तो वे अपने ग्रामीण सुदूर क्षेत्र में स्वैच्छिक रूप से रह कर लोगों तक बेहतर  स्वास्थ्य सुविधाओं  पहुंच बनाएंगे।  यह संस्था ग्रामीण एवं जनजातीय क्षेत्र में कक्षा 1 से 5 में पढ़ने वाली बालिकाओं की गुणवत्ता युक्त शिक्षा और शिक्षण हेतु गुणवत्ता युक्त मानव संसाधन विकसित करने को समर्पित है।

आई एस डी जी फाउंडेशन एवं यशस्वी जशपुर के द्वारा ज्ञान दूतों के क्षमता निर्माण हेतु विभिन्न तरह के प्रशिक्षण संस्था के द्वारा प्रत्येक सप्ताह उपलब्ध कराया जा रहा हैं। फाउंडेशन के डायरेक्टर  कैप्टन  देवाशीष मिश्रा और यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने कलेक्टर जशपुर  महादेव कावरे की उपस्थिति में  जिले मे बालिका  शिक्षा गुणवत्ता को और बेहतर बनाने हेतु  एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए।कार्यक्रम में पूरे जशपुर से कुल 20 ज्ञानदूत उपस्थित हुए। विशिष्ट रूप से कार्यक्रम में शिक्षाविद डॉ कुमार कात्यायनी,   फाऊंडेसन के डायरेक्टर कैप्टन  देवाशीष  मिश्रा और यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी  विनोद कुमार  गुप्ता के द्वारा ज्ञानदूतो को मार्गदर्शन किया गया। कार्यशाला मे  यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के सदस्य संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय , संजय दास आलोक पांडेय, एवं ज्ञानशाला को तकनीकी सपोर्ट उपलब्ध कराने वाले ललित गुप्ता भी शामिल हुए।

close