दो अलग अलग कार्रवाई…पुलिस ने बरामद किया तीन किलोग्राम गांजा…नशे के खिलाफ अभियान में 22 लीटर शराब जब्त

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— रतनपुर और सिटी कोतवाली पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई के दौरान तीन किलोग्राम गांजा बरामद किया है। रतनपुर पुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो अलग अलग कार्रवाई में दो आरोपियों को भी पकड़ा है। तीनों ही मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

22 लीटर शराब जब्त

रतनपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर गुरूवार को जूनाशहर रतनपुर और सिलदहा में अलग अलग समय पर धावा बोला। इसके पहले पुलिस को मुखबीर ने बताया कि जुनाशहर निवासी मेलाराम नेताम घर की बाड़ी में कच्ची शराब छिपा कर रखा है। चोरी छिपे बिक्री भी करता है। पुलिस ने धावा बोलकर मेलाराम नेताम के ठिकाने से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया। इसके अलावा पुलिस ने ग्राम सिलदहा निवासी प्रदीप तिवारी के पर धावा बोलकर 7 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया। दोनो के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।

दो किलो गांजा बरामद

इसके अलावा पुलिस ने मुखबीर की सूजना पर भेंड़ीमुड़ा में रेड कार्यवाही कर रवि मालिया को पकड़ा है। पूछताछ के दौारन आरोपी ने मटियारी थाना सीपत का निवासी होना बताया। आरोपी से छानबीन के दौरान 2 किलोग्राम गाँजा जब्त किया गया। नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

एक किलो गांजा जब्त

डीएसपी रोशन आहुजा ने बताया कि सिटी कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिचरी चौक के पास धावा बोला। मौके से पुलिस टीम ने सोमनाथ सोनी को गांजा के साथ धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चाटीडीह सरकंडा थाना का निवासी होना बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20 (बी) का अपराध दर्ज किया है।

close