अरपा बेसिन विकास कार्यालय का शुभारम्भ..मुख्यमंत्री के सलाहकार और पर्यटन बोर्ड चैयरमेैन ने बताया..बिलासपुर की जीवन रेखा को दिया जाएगा नया स्वरूप

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—मुंगेली नाका स्थित पुराने कमिश्नर कार्यालय में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रदीप शर्मा और पर्यटन बोर्ड चेयरमैन अटल श्रीवास्तव ने  मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान फीता काटकर अरपा विकास बेसिन प्राधिकरण कार्यालय का शुभारम्भ किया। इसके पहले सभी अतिथियों ने अरपा विकास प्राधिकरण के सदस्यों के साथ विधि विधान से पूजा पाठ किया।  ईश्वर से आशीर्वाद भी  लिया। अतिथियों ने कार्यालय उद्देश्य और अरपा विकास के रोड मैप को पत्रकारों के सामने पेश किया। 
 कार्यालय शुभारंभ के दौरान अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण श्रीवास्तव कांग्रेसी नेता चुन्नीलाल साहू प्राधिकरण के सदस्य महेश दुबे नरेंद्र बोलर,चित्रकान्त श्रीवास, सीएमडी चैयरमैन संजय दुबे समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से कलेक्टर सौरभ कुमार, जलसंसाधन विभाग बांगो के मुख्य अभियंता अजय सोमावार, खारंग जलसंसाधन विभाग एसडीओ द्वारिका जायसवाल विशे, रूप से उपस्थित थे।
शुभारंभ कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार प्रदीप शर्मा ने बताया कि अन्तः सलीला अरपा के विकास को लेकर सरकार गंभीर है। दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अरपा विकास बेसिन प्राधिकरण के चेयरमैन है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही पदाधिकारियों सदस्यों कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए निश्चित कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। शर्मा ने बताया कि अर्बन विकास प्रक्रिया के तहत अभी तक अरपा स्थित कोनी से दोमुहानी तक काम किया जा रहा था। लेकिन अब अरपा विकास का क्षेत्र व्यापक हो गया है। इसी बात को ध्यान में रखकर कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
 उन्होंने कहा अब अरपा का समग्र विकास तेजी से होगा। अपपा के उद्गम स्थल से  अरपा के संगम स्थल तक बेसिन निर्धारित बेसिन स्थल को विकसित किया जाएगा। प्रदीप शर्मा ने बजट के सवाल पर कहा कि अरपा तट  पर 20 छोटे बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा । इससे तट वासियों, कामगारों को लाभ मिलेगा। बिलासपुर शहर को नया जीवन भी मिलेगा। 

शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मौजूद छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल चेयरमैन अटल श्रीवास्तव ने बताया कि अरपा बिलासपुर की जीवन रेखा है । अरपा का समग्र विकास मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। हमें विश्वास है कि अरपा को नया जीवन मिलेगा । 20 छोटी बड़ी परियोजनाएं भी  विकास प्राधिकरण के तहत संचालित होंगी। किसान मछुआरा वर्ग को इसका सीधा लाभ मिलेगा। पर्यटन और पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा। अटल ने बताया कि अरपा के अमृत धार से विकास को गति मिलेगी। लोगों को रोजगार का भी अवसर मिलेगा। चैयरमैन ने दुहराया कि वह दिन भी आएगा जब अरपा के विकास को लोग नजरी के रूप में पेश करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close