बढ़ी सख्ती तो बदल दिया धंधा…..किसी ने खोला जूस की दुकान…तो महिला ने शुरू किया चाय पान का धंधा..टूटने से बच गयी शादियां

BHASKAR MISHRA
6 Min Read
बिलासपुर— कोचिया और नशा के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई से परेशान होकर कोचियों ने अब नशे के कारोबार से तौबा करना शुरू कर दिया है। पुलिस की जागरूकता अभियान और फिर काउंसलिंग ने सैकड़ों व्यक्तियों को रोजगार बदलने को मजबूर किया है। किसी ने शराब का कारोबार छोड़कर जूस का दुकान खोल लिया है। तो किसी ने चाय पानी का धंधा डाल दिया है।
बिलासपुर पुलिस  की लगातार ड्रग्स, नारकोटिक्स और अवैध नशे के खिलाफ अभियान से परेशान होकर नशे को सौदागरों ने अब धंधा बदलना शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार पांच महीनों में पिछले सत्र के इसी पांच महीनों की तुलना में अपराधों में 12 फीसदी की कमी आई हैं। मारपीट में 12 फीसदी, हत्या के प्रयास में 66 प्रतिशत, हत्या में 21 और चाकूबाजी की घनटा में 74 प्रतिशत कमी दर्ज किया गया है। छेड़छाड़ के 46 फीसदी और चोरी में 21 प्रतिशत की कमी आयी है। आबकारी और एनडीपीएस के मामलों में बढ़ते कायमी से कुल  18 प्रतिशत बढ़े  है। सड़क दुर्घटना 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। सड़क दुर्घटना की लगातार बढ़ोत्तरी की दर भी पहले की तुलना में कम हुई है। 
एएसपी राजेंद्र जायसवाल और राहुलदेव शर्मा ने बताया कि अभियान के पांच महीने के दौरान ही एनडीपीएस और आबकारी में ताबड़तोड़ कार्यवाही  से  कुल 2454 प्रकरणों में 2579 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें आबकारी मामलों के  2442, एनडीपीएस के 137 आरोपी शामि लहै।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 825 लोगों के खिलाफ मोटरव्हीकल एक्ट 185 के तहत दर्ज किया गया है। कोटपा एक्ट के अंतर्गत 568 कार्यवाही में फ्लेवर्ड तंबाकू, हुक्का पाट, पाइप कोल, जब्त हुए हैं।
नशे के खिलाफ  जनजागरुकता के तहत लोगों के सहयोग से स्कूल कॉलेज और सार्वजनिक जगहों पर कुल 1906 जागरूकता कार्यक्रम किए गए। अभियान के तहत नशा करने वालों के लिए थाना स्तर पर काउंसिलिंग का भी आयोजन किया गया है। वर्तमान में भी काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी है।
दोनो अतिरिक्त पुलिस कप्तानों ने बताया कि अभियान से सैकड़ों लोगों को नशे से निजात मिली हैं। व्यापक जागरूकता कार्यक्रमों से प्रभावित होकर लोग जीविकोपार्जन के लिए नया और सम्मानित काम शुरू किया है। राहुल देव शर्मा ने बताया कि तखतपुर थाना निवासी निरंजन साहू शराब बिक्री का काम करता था।  निजात अभियान दौरान शराब बिक्री छोड़ कर गन्ना रस का दुकान संचालित कर रहा है। खुद को भी नशे से दूर कर लिया है। अभियान के पूर्व तखतपुर क्षेत्र के ग्राम सिरसहा तथा ग्राम लिदरी में बड़े पैमाने पर शराब बिक्री होती थी, लेकिन अब ग्रामीणों द्वारा सिरसहा तथा लिदरी में पूर्ण रूप से शराबबंदी  घोषित की गई है। पुलिस विभाग का आरक्षक बाबूराम पोर्ते शराब के लत से ग्रसित था। काउन्सलिंग के बाद शराब छूना भी बन्द कर दिया है।
तोरवा थाना अंतर्गत नशे का व्यापार करने वाली शिवानी (बदला हुआ नाम) के खिलाफ बार बार कार्यवाही से परेशान होकर अपना काम बदल दिया है। शिवानी
चाय गुमटी के साथ पान ठेला खोलकर सामान्य जीवनयापन शुरू किया है। पहले रेल्वे स्टेशन बुधवारीबाजार में अवैध नशे का कारोबार करती थी। शिवानी ने खुध को भी नशे के धंधे से मुक्त कर लिया है।
सिविल लाईन थाना अंतर्गत जरहाभाठा निवासी सिकंदर महिलांगे  रेत घाट और अन्य स्थानों पर चौकीदारी का काम करता है। पिछले 6-7 सालों से  शराब और अन्य नशे का था।  पिछले तीन हफ्ते से नशे से दूर है। परिवार को बी समय दे रहा है। थाना सिविल लाईन के प्रभारी परिवेश तिवारी ने नशे के हालात में सिकंदर से मिलकर नया रास्ता दिखाया। डॉक्टर और मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों की मदद से नशे की आदत से दूर किया है।
तारबाहर थाना अंतर्गत राहुल पटेल, दीपक पटेल, और राजा कोरी नामक तीन युवकों ने नशे की आदत से मुक्ति प्राप्त की है। डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहायता से काउंसलिंग और स्वास्थ परीक्षण कराकर उन्हें नशे से मुक्ति प्रदान की गई।
थाना सिटी कोतवाली अन्तर्गत टिकरापारा निवासी राजू केवट 6-7 सालों से शराब का आदी है। नशे से छुटकारा पाने थाना सिटी कोतवाली का सहयोग लिया। राजू केवट पिछले एक माह से नशे से दूर है। सकरी थाना क्षेत्र के अनिल जायसवाल, बंधवापारा का रहने  वाला है। नशे की आदत से बचने के लिए सकरी पुलिस से सम्पर्क किया। डाक्टरों के सहयोग से धीरे-धीरे दवाइयों के सहारे नशा छोड़ने में सफलता मिली।
महिला थाना के परिवार परामर्श केंद्र ने नशे के शिकार दर्जनों परिवार को टूटने से बचाया है। रोशनी भारती की शादी 2021 में हुई। पति आये दिन शराब पीकर आता और लडाई झगडा करता था। थाना प्रभारी और काउंसलर के सहयोग से पति ने अब शराब पीना छोड़ दिया है। 
नंदरानी विश्वकर्मा कोटा क्षेत्र की रहने वाली है। महिला परिवार परामर्श केन्द्र में पति के खिलाफ शिकायत की। नंदरानी ने बताया कि पति शराब पीकर मार पीट करता है। लेकिन परामर्श और दवाई के सेवन से आज दोनो राजी खुशी से रहते हैं।
close