Google search engine

लाल किले से PM मोदी ने सामने रखा 25 साल का ब्लूप्रिंट, दिलाए ये 5 प्रण

Vocal for Local, PM Modi, PM Narendra Modi,PM Modi MP Visit, Narendra Modi, Ministry Of Personnel Public Grievance And Pension, Department Of Atomic Energy, Department Of Space, Pm Narendra Modi Cabinet 2, Pm Modi Cabinet List,

दिल्ली।भारत आज 15 अगस्त 2022 को आजादी (Independence Day 2022) की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. देश में हर तरफ जश्न का माहौल है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से नौवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज का दिवस ऐतिहासिक है. आज नई राह, नए संकल्प और नए सामर्थ के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने के लिए खुद को समर्पित किया है.’

Join WhatsApp Group Join Now

देखें PM मोदी के लाइव भाषण के अंश:-

– पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत लोकतंत्र की जननी है. मैं पहला व्यक्ति था जिसे लाल किले से देशवासियों के गौरवगान करने का मौका मिला था. जितना आपसे सीखा है, जाना है. आपके सुख दुख को जो जान पाया हूं. उसे लेकर मैंने पूरा कालखंड उन लोगों के लिए खपाया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जो सपना था, आखिरी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का. मैंने महात्मा गांधी का सपना पूरा करने के लिए खुद को समर्पित किया है.’

– पीएम ने कहा, ‘आजादी के इतने दशकों के बाद पूरे विश्व का भारत की तरफ देखने का नजरिया बदल चुका है. समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर दुनिया खोजने लगी है. विश्व का ये बदलाव, विश्व की सोच में ये परिवर्तन 75 साल की हमारी यात्रा का परिणाम है.’

– पीएम ने कहा, ‘हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो. ज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है.’पीएम मोदी ने कहा, ‘देश कृतज्ञ है मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, असफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल ऐसे अनगिनत ऐसे हमारे क्रांति वीरों ने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव हिला दी थी.’

close
Share to...