कोरोना का कहर जारी, भारत में 3689 लोगों की मौत 3.92 लाख से ज्‍यादा नए मामले आए सामने

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-भारत में रविवार यानी 2 मई, 2021 को पिछले एक दिन में 3,92,488 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. मौत का आंकड़ा आज सबसे ज्यादा ऊंचा है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 3,689 मौतें हुई हैं. बता दें कि तीन लाख से ज़्यादा केस आते हुए लगातार 11वां दिन है. मई महीने का दूसरा दिन है लेकिन देश में अब तक 7,94,481 नए केस आ चुके हैं और मई में अब तक 7,212 मौतें हुई हैं.अप्रैल में 66,13,641 नए केस आए थे और अप्रैल में 45,862 की मौत हुई थी. 1 मई को देश में 4,01,993 नए मामले सामने आए थे, जोकि अब तक के एक दिन में दर्ज होने वाले सर्वाधिक नए मामले थे.CLICK HERE TO JOIN OUR WHATSAPP NEWS GROUP

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि देश में कोविड संकट के बीच पीएम मोदी एक समीक्षा बैठक कर रहे हैं, जिसमें ऑक्सीजन संकट और ह्यूमन रिसोर्स के पहलु पर चर्चा होने की जानकारी है. देश में स्वास्थ्य इंफ्रा और स्वास्थ्यकर्मियों पर भयंकर दबाव पड़ा है, ऐसे में उनको ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने पर जोर है.

नजर डालते हैं कोरोना के ताजे आंकड़ों पर :

अब तक कुल केस – 1,95,57,457
अब तक कुल मौत – 2,15,542
कुल एक्टिव केस – 33,49,644
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए – 3,07,865
अब तक कुल ठीक हुए – 1,59,92,271
पिछले 24 घंटे में वैक्सीन – 18,26,219
अब तक कुल वैक्सीन – 15,68,16,031

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close