जगतगुरू निश्चलानन्द 12 को करेंगे धर्मसभा को संबोधित…झूलेलाल मंगल भवन में होगा दीक्षांत समारोह…हजारों लोगों को मिलेगा आशीर्वाद

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर— जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज की धर्म सभा 12 अप्रैल को शाम 5:00 बजे से सीएमडी कॉलेज मैदान में होगी। 11 अप्रैल को शंकराचार्य बिलासपुर पधारेंगे। रेलवे स्टेशन और झूलेलाल मंगलम नया बस स्टैंड में शंकराचार्य का आतिशी स्वागत किया जाएगा। 12 और 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दर्शन संगोष्ठी और दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन झूलेलाल मंगलम नया बस स्टैंड मैं होगा।
जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती 11 अप्रैल को बिलासपुर पधारेंगे। आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 10,000 से अधिक श्रद्धालु कलश यात्रा में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा और रणनीतियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक इमली पारा कान्यकुब्ज भवन में आयोजित की गई। इस दौरान पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी और समस्त भक्तों, विभिन्न समाज के बीच आयोजन को लेकर चर्चा हुई।
आयोजन समिति के अनुसार 11 अप्रैल को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज शाम 6 बजे लिंक एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। इस दौरािन भक्तगण और समिति के सभी सदसय शंकराचार्य का गरिमामय वातावरण में स्वागत करेंगे। इसके बाद तिफरा स्थित झूलेलाल मंगलम में आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी और विभिन्न समाज के लोग पुष्प वर्षा कर जगतगुरू के प्रति सम्मान अर्पित करेंगे।
बैठक में मौजूद नगर विधायक शैलेश पांडे ने सीएमडी  महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित जगतगुरु जगद्गुरु शंकराचार्य के धर्म सभा को लेकर जानकारियों को साझा किया। उन्होने बताया कि जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज 11- 12  और 13 अप्रैल को बिलासपुर को अपना आशीर्वाद देंगे। 12 अप्रैल को सीएमडी कॉलेज मैदान में शाम 5 बजे से धर्म सभा होगी। धर्म सभा में 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।
विधायक पांडे ने कहा कि शहर में इन दिनों हिंदू नव वर्ष हनुमान जयंती के साथ ही रामनवमी के पर्व पर शहर धर्ममय हो गया। जगतगुरु शंकराचार्य की धर्म सभा के भव्य आयोजन के लिए 15 सौ से अधिक सदस्यों की आयोजन समिति बनाई गयी है। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है।  आयोजन समिति में सभी को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
विधायक शैलेश बताया कि 12 और  13 अप्रैल को सुबह 11बजे से स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज झूलेलाल मंगलम भवन में हम सब को मार्गदर्शन देंगे। दीक्षा के साथ-साथ दर्शन और संगोष्ठी का आयोजन भी होगा। कोई भी जगतगुरु शंकराचार्य से दीक्षा ले सकता है। 12 अप्रैल को शाम 5 बजे सीएमडी कॉलेज प्रांगण में जगतगुरु शंकराचार्य की धर्म सभा होगी। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी समाज के लोग जगतगुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद लेंगे। 
उन्होने बताया कि तिफरा स्थित नया बस स्टैंड झूलेलाल मंगलम भवन में 2 दिनों तक 11बजे से माताएं एवं बहने भी जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का दर्शन प्राप्त कर सकेंगे।  दीक्षा एवं संगोष्ठी में भाग ले सकेंगे। 11 अप्रैल को शाम 5 बजे रेलवे स्टेशन में जगतगुरू का भव्य स्वागत किया जाएगा । नगर विधायक ने बताया कि जगतगुरू 13 अप्रैल को शाम 6 बजे  रीवा एक्सप्रेस से रवाना होंगे।
आयोजन समिति की बैठक में सभी समाज के लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए हैं। पीठ परिषद आदित्य वाहिनी और आनंद वाहिनी के सदस्य चंद्रचूड़ त्रिपाठी, ज्योतिंद्र उपाध्याय, राकेश अवस्थी, संदीप पांडे ने भी स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज के दर्शन और आशीर्वाद को लेकर अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने को कहा। ब्राह्मण समाज के पी के पांडे अरविंद दीक्षित ने कहा कि धर्म के प्रति लोगों की जागृति बढ़ रही है।  लोगों में हिंदू नव वर्ष के बाद इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह है।  राजनीति से परे हटकर सभी समाज के लोगों को धर्म सभा में शामिल होने की अपील भी किया।
मनोज तिवारी ने कहा है कि शहर में बहुत बड़ा  आयोजन है। जगतगुरु शंकराचार्य की धर्म सभा में शामिल होने का सभी को सौभाग्य मिल रहा है।  अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हों।
close