Janmashtami 2023 Upay: जन्माष्टमी पर करें ये ज्योतिषीय उपाय, आर्थिक तंगी हो सकती है दूर

Shri Mi
3 Min Read

Janmashtami 2023 Upay/ तंत्र शास्त्र में भी उपाय को सिद्ध करने के लिए 4 तिथियों का वर्णन मिलता है। जिसमें होली, दीपावली, शिवरात्रि और जन्माष्टमी हैं। ऐसे में हम बात करने जा रहे हैं जन्माष्टमी की, जो 6 और 7 सितंबर दोनों दिन मनाई जाएगी। क्योंकि पंचांग के मुताबिक 6 सितंबर के दिन भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत दोपहर में 3 बजकर 37 मिनट से होगी और 7 सितंबर को 4 बजकर 14 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसलिए दोनों दिन जन्माष्टमी मनाई जाएगी। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे उपायोंं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको इस दिन करने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति की जा सकती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…Janmashtami 2023 Upay

नौकरी और आय में वृद्धि के लिए

जन्माष्टमी के दिन 7 कन्याओं को बुलाकर खीर या सफेद मिठाई खिलाएं। साथ ही इसके बाद लगातार पांच शुक्रवार तक सात कन्याओं को खीर या सफेद मिठाई बांटें।ऐसा करने से आपकी आय में वृद्धि होगी। साथ ही नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे।

सुख- समृद्धि के लिए 

जन्माष्टमी की रात को 12 बजे भगवान के जन्म के बाद गोपाल जी को केसर मिले हुए दूध से अभिषेक करें। ऐसा करने से आपके जीवन में सुख- समृद्धि का वास रहेगा।

धन में वृद्धि के लिए करें ये उपाय/Janmashtami 2023 Up

अगर तमाम कोशिशों के बाद धन में वृद्धि नहीं हो पा रही हो तो जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को पान का पत्ता अर्पित करें। साथ ही इसके बाद अगले दिन इस पत्ते पर रोली (कुमकुम) से श्री यंत्र लिखकर तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से धन में वृद्धि के योग बनेंगे।

संतान प्राप्ति के लिए

जिन लोगों को संतान प्राप्ति में बाधा आ रही हो वो लोग जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप की आराधना करें। साथ ही साथ ही इस दिन घर पर गाय या बछड़े की मूर्ति को लाना चाहिए। ऐसा करने से संतान प्राप्ति के योग जल्दी बनेंगे।

आर्थिक तंगी होगी दूर

अगर बहुत पैसे कमाने के बाद भी आपकी आर्थिक स्थति कमजोर रहती हो तो आप जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद किसी भी राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर भगवान श्रीकृष्ण जी को पीले फूलों की माला अर्पण करें। ऐसा करने से आपको श्री कृष्ण की कृष्ण की असीम कृपा प्राप्त होगी। साथ ही धन आगमन के योग बनेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close