झपट्टामार गैंग के 2 आरोपी पकड़ाए.90 हजार की मोबाइल जब्त..बात करते लोगों को बनाते थे निशाना

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- पुलिस ने झपट्टामार गैंग के दो आरोपियों को धर दबोचा है। गैंग के आरोपी मोबाइल पर बातचीत करने वालों को निशाना बनाया करते थे। पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया किया अपने मंसूबों को अंजाम ज्यादातर भीड़ वाले इलाके में ही अंजाम देते थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने सीएसपी निमेष बरैया की अगुवाई में झपट्टा मारकर मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है।

                जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली कि राहुल सिंह नाम का युवक शनिचरी रपटा के पास मोबाइल बेचने को लेकर ग्राहक तलाश रहा है। खबर लगते ही निमेष बरैया के आदेश पर सिटी कोतवाली की टीम शनिचरी बाजार पहुंची। राहुल सिंह को घेरकर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान राहुल सिंह ने मोबाइल लूटने की बात को कबूल किया। आरोपी ने बताया कि मोबाइल लूटपाट को अपने साथी हिमांशु केशरवानी के साथ मिलकर अंजाम देता है। दोनो मिलकर भीड़ भाड़ वाले इलाके जैसे गांधी चौक, पचरी घाट, श्याम टाकीज, मैग्नेटो माल में मोबाइल से बात करने वालों को निशाना बनाते थे।

                 राहुल सिंह की निशानदेही पर हिमांशु मानिकपुरी को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के पास आधा दर्जन एन्ड्रायड मोबाइल जब्त किया गया। जब्त मोबाइल की कीमत करीब 90 हजार रूपए से अधिक है। आरोपियों को न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

close