JEE Advanced 2021 Exam:तीन जुलाई को IIT खड़गपुर करेगा JEE एडवांस परीक्षा का आयोजन

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली-JEE एडवांस्ड 2021 की तारीखों की घोषणा करते हुए,केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को कहा कि जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा तीन जुलाई, 2021 को आयोजित की जाएगी।शिक्षा मंत्री ने बताया कि JEE एडवांस्ड 2021 की परीक्षा IIT खड़गपुर द्वारा आयोजित कराई जाएगी। कोरोना महामारी को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस वर्ष भी दाखिले के लिए 12वीं में 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता नहीं रखी गई है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह शीर्ष और बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा है, ऐसे में छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 75 प्रतिशत वाले पात्रता मानदंड को इस बार भी हटा दिया गया है। CGWALL News के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

निशंक ने कहा, ‘आईआईटी में दाखिले के लिए आईआईटी एडवांस परीक्षा की तिथि 3 जुलाई 2021 सुनिश्चित की गई है।’ उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा आईआईटी खडगपुर द्वारा आयोजित कराई जाएगी।सरकार ने जेईई मेन 2020 के योग्य उम्मीदवारों को अनुमति दी है जो जेईई एडवांस 2021 के लिए सीधे उपस्थित होने के लिए COVID-19 महामारी के कारण परीक्षा के दूसरे चरण में उपस्थित नहीं हो पाए थे।सरकार ने जेईई मेन 2020 पास करने वाले उन विद्यार्थियों को सीधे जेईई एडवांस्ड 2021 में बैठने की अऩुमति दी है जो कोरोना महामारी के चलते जेईई एडवांस्ड 2020 में नहीं बैठ पाए थे। इसकी वजह से छात्रों की संख्या वृद्धि हो सकती है। 

बता दें कि JEE एडवांस्ड 2021 एप्लीकेशन फॉर्म मई 2021 के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की उम्मीद है, इसी महीने के तीसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।JEE एडवांस्ड 2021, जो कि IIT में प्रवेश के लिए इंजीनियरिंग छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा है, JEE परीक्षा के बाद आयोजित किया जाएगा। COVID-19 महामारी को देखते हुए JEE Main 2021 को इस साल चार बार आयोजित किया गया है।

शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित की जाएगी जिसमें पहला चरण 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच निर्धारित किया जाएगा। इस बार परीक्षा 13 भाषाओं में किया जाएगा, साथ ही इस वर्ष छात्रों को कुल 90 में से 75 प्रश्न ही हल करने होंगे जबकि 15 वैकल्पिक प्रश्नों की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close