छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में हो रही लेटलतीफी…अमित जोगी ने सरकार पर दागे सवाल

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रदेश में धान खरीदी में हो रही लेटलतीफी पर भूपेश सरकार पर सवालों की बौछार कर दी है। सरकार द्वारा 1 दिसंबर से धान खरीदी किये जाने की घोषणा पर अमित ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सवाल दागा कि :-किसानों का कर्ज़ माफ कराने के नाम पर हफ्ते में दो बार 1000 करोड़ का कर्ज लेने वाली सरकार धान खरीदी के लिए पैसे कहाँ से लाएगी?धान की लुआई पूरी हो चुकी है ऐसे में 1 दिसम्बर तक किसान के धान को रखने की क्या व्यवस्था की गई है?धान की एमएसपी 2500 रुपये चार किश्तों में देकर क्या किसान से ज़्यादा बिचौलियों का फायदा पहुंचाना चाहती है सरकार?

Join Our WhatsApp Group Join Now

धान खरीदी के लिए बारदाने की कमी को समय रहते पूरा क्यों नही किया गया?गौरतलब है कि धान खरीदी पर राज्य में अमरजीत भगत की अध्यक्षता वाली मंत्रियों की उपसमिति ने एक दिसम्बर से ही धान की सरकारी खरीदी शुरू करने का फैसला किया है। जबकि किसान संगठन और विपक्ष एक नवम्बर से ही खरीदी शुरू करने की मांग कर रहा था। सरकार का कहना है कि धान खरीदी शुरू करने में बारदानों की उपलब्धता बड़ी बाधा है ।

close