रेत माफियों पर संयुक्त टीम का चला डंडा…आधा दर्जन गाड़ियों समेत JCB जब्त…पुलिस कप्तान ने किया सम्मान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— कोनी पुलिस ने आपरेशन प्रहार अभियान अभियान के तहत संयुक्त कार्रवाई कर रेत माफियों के खिलाफ एक्शन लिया है। पुलिस की संयुक्त टीम ने रेत का अवैध खनन और परिवहन के जुर्म में 7 ट्रेक्टर के अलावा एक जेसीबी बरामद किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर अवनीशरण और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस के साथ खनिज विभाग ने खनिज माफियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला प्रशासन,खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेत आधा दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया है।

राजस्व, पुलिस और माइनिंग की टीम ने कछार, निरतू, घुटकू रेत घाट पर देर रात्रि धावा बोला। मौके पर अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते एक जेसीबी और सात ट्रैक्टर को जब्त किया। जब्त वाहनों का नम्बर CG 10 BH9561, CG10AR6056, CG10AM 3268, तीन बिना नम्बर का सोल्ड ट्रैक्टर के अलावा CG 10 AB 3996 को पकड़ा है। साथ ही रेत का अवैध उत्खनन करते एक जेसीबी क्रमांक CG 10 D 5057 को भी बरामद किया है।

जब्त सभी वाहनों को थाना कोनी के हवाले किया गया है। मौके से दो मोटरसाइकिल सीजी 10 ZE 9190 और CG 10 AG 6990 को भी संयुक्त टीम ने कब्जे में लिया है।

पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने खनिज माफियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले सभी पुलिस जवानों और टीम के सदस्यों को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया है।

close