परिवहन करते पांच लाख का कबाड़ बरामद…पुलिस की बड़ी कार्रवाई…दस्तावेज पेश नहीं किये जाने पर आरोपी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—रायपुर पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान पांच लाख से अधिक कीमती लोहे का सामान बरामद किया है। लोहे के सामान को गुपचुप तरीके से परिवहन करते पकड़ा गया। पण्डरी पुलिस ने  अवैध लोहे के सामान के साथ आरोपी को धर दबोचा है। पूछताछ के बाद आरोपी को पण्डरी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पण्डरी पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार 8 फरवरी को मुखबीर की सूचना पर चारपहिया वाहन में चोरी का लोहा परिवहन करते पकड़ा है।  पुलिस के अनुसार जानकारी मली कि एक व्यक्ति सामान के साथ खम्हारडीह से मोवा पंडरी की ओर आ रहा है। सूचना पर पंडरी पुलिस टीम ने पतासाजी  कर वाहन को काँपा मोवा स्थि ओव्हरब्रीज के पास रोका।

पुलिस ने वाहन में सवार एक व्यक्ति पकड़ा। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम सैय्यद आरिफ निवासी मोवा मस्जिद के पास होना बताया। पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान वाहन में लोहे का नल पाइप, सेंट्रिंग प्लेट और लोहे के अन्य सामान जब्त किया। मांगे जाने पर सैय्यद आरिफ ने किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किया।

पुलिस के अनुसार कड़ाई से पूछताछ करने पर सैय्यद आरिफ ने वाहन में लोड सभी लोहे के सामान को चोरी का होना बताया। टीम ने आरोपी सैय्यद आरिफ के कब्जे से  चोरी का करीब 5,00,000 रूपयों का सामान जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर 41(1+4), आईपीसी की धारा  79 के तहत न्यायलय के हवाले किया है।

close