Karwa Chauth Wishes: प्यार का है करवा चौथ का त्योहार, भेजें शुभकामनाएं हजार

Shri Mi
2 Min Read

Karwa Chauth Vrat Wishes- करवा चौथ का व्रत पूरे देश में ही धूमधाम से मनाया जाता है, उत्तर भारत में इसका खास महत्व है, हालांकि कई राज्यों में अपने अपने तरीके से ये त्योहार मनाया जाता है. महिलाओं के लिए आज का दिन काफी खास होता है, सुबह से ही वे तैयार होकर करवा माता की पूजा करके व्रत रखती हैं. सुहागिन महिलाएं एक दूसरे को इस दिन की बधाई भी देती हैं. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

करवा चौथ व्रत में भगवान शिव,माता पार्वती व भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाती है. मान्यता है कि माता पार्वती और भगवान शिव महिलाओं को सुख-समृद्धि के साथ पति की लंबी आयु का भी आशीर्वाद प्रदान करते हैं. आज के दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं.आज के दिन कुछ संदेश और शुभकामनाएं (Karwa Chauth Wishes Live) सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं. आप भी एक दूसरे को ऐसे ही विश कर सकते हैं.

आज दुख सारे मिट जाएं, आया है त्योहार 
लाया है खुशियां हजार 
हैप्पी करवा चौथ 

तुम देना जनम जनम साथ
हमेशा रखना हाथों में हाथ
यही है दुआ, बस यही है दुआ

चांद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ
तुम्हारी सलामती की,
आपको लग जाए मेरी उमर,
यहीं करवा चौथ के दिन दुआ करती हूं
हैप्पी करवाचौथ 2022

इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी
हैप्पी करवाचौथ 2022

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
Happy Karwa Chauth

मेहंदी अपने हाथों पर और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है
हैप्पी करवा चौथ 2022

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close