कोटा में नव निर्वाचित विधायक का आतिशी स्वागत..अटल ने पूछा…किसने चुराई कांग्रेस की सरकार…भाजपा को कैसे मिले 66 हजार वोट

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—- विधायक चुने के बाद पहली बार अपने कोटा पहुंचने पर अटल श्रीवास्तव का जनसैलाब ने फूल माला और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। नवनिर्वाचित विधायक अटल से मिलने पहुंची जनता की भीड़ करगीरोड स्टेशन चौक से जयस्तंभ चौक तक देखने को मिली। इस दौरान विधानसभा निवासी महिला और पुरूषों के अलावा बच्चों ने अपनी भावनाओं को युवा नेता के प्रति खुशी के साथ समर्पित किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

        कोटा के नवनिर्वाचित विधायक अटल श्रीवास्तव विधायक बनने के बाद पहली बार कोटा नगर आगमन हुआ। कोटा वासियों समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा नेता अटल का दिल खोलकर फूल माला और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। महिला और पुरूषों ने जगह नव निर्वाचित विधायक कीे आरती उतारकर कर अपनी खुशियों को जाहिर किया।

जगह जगह समाज ने किया स्वागत
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भैंसाझार के रास्ते स्टेशन चौक पहुंचे। आदित्य दीक्षित ने समस्त कांग्रेसियों के साथ अगुवायी किया। अटल श्रीवास्तव के साथ धर्मपत्नी नीतु श्रीवास्तव और बच्चे समेत परिवार के सदस्यों का भी कोटा वासियों से स्वागत किया। अटल श्रीवास्तव का सर्वप्रथम करगीरोड स्टेशन चौक पर मुस्लिम समाज ने शाल-श्रीफल भेंट किया।

ब्राम्हण, अग्रहरि, लोधी, पनिका, अग्रवाल, साहू समाज कोटा, क्रिश्चन, अहिरवार, यादव, सौरा , आदिवासी, सतनामी समाज ने भी जगह जगह और अलग अलग स्थानों में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर आतिशी स्वागत किया। कार्यकर्ता के साथ स्थानीय लोगों ने रैली में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जयस्तंभ चौक से राज पैलेस पहुंचकर रैली ने सभा रूप लिया और अटल श्रीवास्तव ने इस दौरान लोगों के साथ आत्मीय संवाद किया।

कोटा का हमेशा रहूंगा.ऋणि

 अपने संबोधन में नव निर्वाचित कोटा विधायक ने कहा कि आज की रैली और जनता के प्रति आभार जाहिर करता हूं। कोटा के मतदाताओं का मैं हमेशा ऋणी रहूंगा। इस दौरान अटल श्रीवास्तव ने बूथ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार जाहिर किया। उन्होने दुहराया कि कोटा के कार्यकर्ताओं ने सिद्ध कर दिया कि कोटा कांग्रेस का ही गढ़ हैं। आपके मेहनत और लगन को किसी भी सूरत में व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को 66 हजार मत कैसे मिले…हम सब के लिए सोच का विषय होना चाहिए। चुनाव के दरमियान कोटा विधानसभा में भाजपा का प्रचार-प्रसार बाहरी प्रत्याशी होने के कारण उत्साह भरा नहीं दिख रहा था। सवाल उठता है कि भाजपा प्रत्य़ाशी को आखिर इतने मत मिले कहां से।

आखिर इतने मत मिले कहां से
बावजूद इसके भाजपा प्रत्याशी का कहना कि मेरी जीत चुराई गई हैं…बहुत ही हास्यास्पद बात है। क्योंकि कोटा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कभी जीता ही नहीं। जीत तो प्रदेश में कांग्रेस की चुराई गई है। वह भी ई-बूथ कैप्चरिंग से…जिसको लेकर मंथन जारी हैं। अटल श्रीवास्तव ने कोटा कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि पूरे समय कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में शामिल रहेंगे कोटा विधानसभा के विकास के लिए एक पल भी जाया नहीं होने देंगे।

close