कुमारी शैलजा ने कहा…एक-एक घायलों के घर पहुंचें कांग्रेसी..सभी प्रकार से कराएं इलाज..जिला अध्यक्ष को फोन कर बताया..न्याय की होगी जीत

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—राहुल गांधी के खिलाफ केन्द्र सरकार और भाजपा नेताओं की तरफ से लगातार निशाना बनाए जाने के मद्देनजर पिछले एक अप्रैल से लगातार देश में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकाम पर छत्तीसगढ़ में भी लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 2 अप्रैल को जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर हजारों कांग्रेसियों ने केन्द्र और भाजपा सरकार के खिलाफ मशाल रैली निकालकर आक्रोश जाहिर किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

  दो अप्रैल को गांधी चौक से देवकीनन्दन चौक तक मशाल रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के दिग्गज नेताओं के अलावा मंत्रियों ने शिरकत किया। कार्यक्रम निर्धारित समय से देर से शुरू हुआ। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शैलजा ने गांधी चौक में पत्रकारों से चर्चा के बाद हजारों की संख्या में रैली के लिए तैयार कांग्रेसियों को मशाल दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल. प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी डॉ. चन्दन यादव समेत नगर विधायक और दोनो जिला अध्यक्षों ने रैली में शिरकत किया। लेकिन समयाभाव के कारण सभी नेता देवकीनन्दन चौक में आयोजित आमसभा मे शिरकत नहीं किया।

भारी भरकम भीड़ के साथ कांग्रेसियों की मशाल रैली देवकीनन्दन चौक पहुंची। मंच पर पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम, डॉ.चन्दन यादव  विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय, के अलावा संसदीय सचिव रश्मि सिंह, नगर विधायक शैलेष पाण्डेय, प्रमोद नायक, बैजनाथ चन्द्राकर और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसी दौरान मंच भरभरा कर गिर गया। करीब आधा दर्जन से अधिक नेताओं के अलावा  दो पत्रकारों को भी चोट पहुंची। 

घटना की जानकारी के बाद सरकार के दिग्गज मंत्रियों,कांग्रेस नेताओं  और बिलासपुर सांसद अरूण साव ने सभी घायल नेताओं से बातचीत कर घटना को लेकर दुख जाहिर किया। 

मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शैलजा ने जिला कांग्रेस ग्रामीण  अध्यक्ष और घटना में चोट से सबसे ज्यादा प्रभावित विजय केशरवानी से फोन पर बातचीत कर वस्तुस्थिति के बारे में पता लगाया। मामले में विजय केशरवानी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी ने घटना को लेकर चिंता जाहिर की है। साथ ही उन्होने निर्देश दिया है कि घटना के बाद प्रभावित सभी लोगों का उचित इलाज किया जाए। अस्पताल परहुंच प्रभावितों का सभी प्रकार का टेस्ट करें। गंभीर रूप से घायलों को अच्छे से अच्छा ईलाज कराया जाए। 

विजय ने बताया कि कुमारी शैलजा ने कहा है कि ना केवल घायलों बल्कि प्रभावितों के घर जाएं..कार्यकर्ताओ से मिलकर उनके साथ पार्टी का एक एक नेता साथ है। इस बात का अहसास कराएं। शैलजा ने बताया कि बिलासपुर प्रवास के दौरान सभी से मुलाकात करेंगी।

बताते चलें कि घटना के बाद गंभीर रूप से घायल मोहन मरकाम और चन्दन यादव रायपुर चले गए। संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने विजय केशरवानी को कार में बैठाकर छत्तीसगढ़ भवन लेकर गयी। तत्काल उन्होने डाक्टर को बुलाकर विजय केशरवानी का चेकअप कराया। साथी एमआरआई से लेकर अन्य सभी प्रकार का टेस्ट कराया है। बहरहाल नगर विधायक शैलेष पाण्डेय, विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सभी नेताओं ने कहा कि हमारा रिश्ता  शहीदों की पार्टी से है। इसलिए हार मानने की बात हीं नहीं है। हम अपने नेता को इंसाफ मिलने तक जंग लड़ेंगे।  

close