Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन से पहले बहनों को सीएम देंगे एक और तोहफा

Shri Mi
2 Min Read

Ladli Behna Yojana।मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपए दिए जाते है। बीते दिन सीएम शिवराज ने रीवा से बहनों के खाते में राशी अंतरित की इस दौरान सीएण शिवराज ने बड़ी घोषणाएं भी की। साथ ही आने वाले समय में इस राशि को बढ़ाने की भी बात कही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

घोषणा के अनुरूप रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों को कुछ महत्वपूर्ण तोहफा देंगे। इसके साथ ही उन्हें मिलने वाली सहायता राशि में भी वृद्धि की जाएगी।

बीते दिन रीवा से लाडली बहनों के खाते में तीसरी किस्त की ₹1000 की राशि भेजने के दौरान सीएम शिवराज ने लाड़ली बहनों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस योजना से महिला सशक्तिकरण को बल मिला है और आगे भी इस योजना की तरह बहने लाभान्वित होती रहेगी।

इसी दौरान सीएम शिवराज ने बड़े ऐलान करते हुए कहा कि लाड़ली बहनों को मिलने वाली सहायता राशि में 250 रुपए की वृद्धि की जाएगी। वही इसे बढ़ाकर ₹3000 तक किया जाना है। यानी अब इस वृद्धि के साथ ही लाडली बहनों को मिलने वाली सहायता राशि 1000 से बढ़कर 3000 रुपए तक पहुंच सकती है।

इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन मैं अपनी बहनों को कुछ और भी तोहफा दूंगा। ऐसे में कई कयास लगाए जा रहे हैं।

सीएम शिवराज ने कहा कि 30 तारीख को रक्षाबंधन है। 27 तारीख को रविवार के दिन सभी बहने अपने गांव में पंचायत में इकट्ठा होना। उस दिन सीएम शिवराज उनसे बात भी करेंगे और उपहार देने का भी प्रयास करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close