आदतन बदमाश..नशे के जखीरा समेत गिरफ्तार…परिवार का एक एक सदस्य कारोबार में शामिल…पुलिस ने की जिला बदर कार्रवाई की मांग

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— सिविल लाइन पुलिस ने आदतन नशीली दवाईयों का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस नेआरोपी के कब्जे से भारी मात्रा मैें नशीले इंजेक्शन का जखीरा बरामद किया है। इसके अलावा नगद भी पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर दाखिल कराया गया है। थानेदार परिवेष तिवारी ने बताया कि आरोपी आकाश कुर्रे आदतन बदमाश है। पहले भी नशीली दवाई बिक्री के जुर्म में जेल की हवालात जा चुका है। 
 
 
आदतन बदमाश पर कार्रवाई 
 सिविल लाइन पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाश और नशीली दवाइयों के अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया है। थानेदार परिवेष तिवारी ने जानकारी दिया कि आरोपी आकाश कुर्रे मिनी बस्ती जरहाभाटा का निवासी है। मुखबीर ने बताया कि आरोपी नशीली इंजेक्शन का कारोबार कर रहा है।
                       जानकारी के बाद टीम ने तत्काल धावा बोला। घेराबन्दी कर आरोपी आकाश कुर्रे को मिनी बस्ती में नशीले इंजेक्शन के जखीरा का साथ धर दबोचा गया। परिवेष ने बताया कि आरोपी नशीली दवाइयों के कारोबार में पहले भी जेल की हवा खा चुका है।
 
 
नशा का जखीरा बरामद
     कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से करीब 100 बुप्रेनार्फिन इंजेक्शन समेत करीब पांच हजार रूपये जब्त किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट 21,22 के तहत अपराध दर्ज किया गया। थानेदार के अनुसार आरोपी के परिवार के सभी सदस्य भी नशीली दवाई के कारोबार में संलिप्त हैं। मामले को लेकर कई बार परिवार के सदस्यों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।
जिला बदर की कार्रवाई
 
परिवेष तिवारी ने जानकारी दिया कि आरोपी आकाश कुर्रे के खिलाफ थाना में एक दर्जन से अधिक अपराध अलग अलग मामलों में दर्ज है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान के सामने जिला बदर कार्रवाई की मांग की गयी है।
विशेष और सराहनीय कार्य
कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी के अलावा एएसआई अवधेश सिंह, प्रधान आरक्षक नरेंद्र डिक्सेना, आरक्षक देवेंद्र दुबे,  राजेश नारंग, अविनाश कश्यप, अजय साहू की अहम और विशेष भूमिका रही।
 
close