व्यवसायी से बड़ी मात्रा में सोना चांदी के आभूषण जब्त

Shri Mi
1 Min Read

बड़वानी/ मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में आज रात स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने इंदौर के एक व्यापारी को बड़ी मात्रा सोने और चांदी के आभूषणों के साथ पकड़ा है। व्यापारी फिलहाल कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद जिले में यह पहली कार्रवाई है।

सेंधवा के तहसीलदार तथा एआरओ मनीष पांडेय ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र एसएसटी ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर एक कार को रोका।

यह कार महाराष्ट्र के शिरपुर से आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से इंदौर की ओर जा रही थी।

उसकी तलाशी लिए जाने पर बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण पाए गए। इंदौर निवासी व्यापारी अशोक उत्तम राव के पास इससे संबंधित कोई बिल या दस्तावेज नहीं पाए गये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close