Loksabha Election 2024- मतदान कर्मियों का प्रथम रेण्डमाईजेशन

Shri Mi
3 Min Read

Loksabha Election 2024/नारायणपुर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नारायणपुर (अजजा) अंतर्गत जिला नारायणपुर में आने वाले 127 मतदान केन्द्रों में नियोजित किये जाने वाले मतदान कर्मियों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया, जिसमें 10 संगवारी मतदान केन्द्र, 05 युवा मतदान केन्द्र, 01 दिव्यांग मतदान केन्द्र को छोड्कर शेष सभी मतदान केन्द्रों के लिये कुल 556 मतदान कर्मियों का रेण्डमाईजेशन कर चिन्हांकित किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Loksabha Election 2024/ रेण्डमाईजेशन के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो, सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, संयुक्त कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर एवं ओरछा जिला सूचना अधिकारी उपस्थित थे।

Loksabha Election 2024/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-84 नारायणपुर (अजजा) के कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी की उपस्थिति में  आज शनिवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत् लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर अंतर्गत 265 मतदान केन्द्रो के लिये निर्वाचन कराने हेतु ईवीएम मशीन का जिला स्तरीय प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। नारायणपुर जिले के 127, कोण्डागांव के 56 और बस्तर के 82 मतदान केन्द्रों के रिर्जव 92 बैलेट यूनिट, 92 कन्ट्रोल युनिट और व्हीव्हीपेट के मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया। कलेक्टर श्री मांझी ने मतदान केन्द्रों में भेजे जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Loksabha Election 2024/ ईवीएम के रेण्डमाईजेशन के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के नरेन्द्र मेश्राम, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विजय सलाम, आम आदमी पार्टी के विश्वनाथ, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, संयुक्त कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, डाकमत पत्र के नोडल अधिकारी विक्रम बहादुर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बलराम राजोरिया, निर्वाचन प्रोग्रामर हेमंत कुमार देवांगन सहित निर्वाचन संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीत्तगढ़ राज्य में मतदान 03 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा, प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) द्वितीय चरण में 28 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) एवं तृतीय चरण में 07 मई 2024 (मंगलवार) नियत की गई है।

Loksabha Election 2024/लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु बहुत से मतदाता जो निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, व्यवसाय में नियोजित हैं ऐसे नियोजित, कार्यरत प्रत्येक कामगार को मतदान दिवस के दिन मताधिकार का उपयोग करने के लिए लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135 ख के प्रावधानुसार संबंधितों को सवैतनिक अवकाश प्रदाय किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close